मुनीर अहमद अंसारी
वाजिदपुर अयोध्या
विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद हार जीत को लेकर चर्चा, परिचर्चा, बहस ,कयास का दौर गांव से लेकर शहर तक चौराहों ,तिराहो प्रमुख स्थानों पर जारी है ।कौन जीत रहा है ,कौन हार सकता है को लेकर आंकड़ा या अनुमान पेश किया जा रहा है ।फिलहाल प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद है। मतगणना के बाद जीत हार का पता सबको चल जाएगा ।किस गांव में किस बूथ पर कौन मजबूत रहा, कौन कमजोर हो गया पर मंथन जारी है। चुनावी चर्चा पर विश्वास किया जाए तो भाजपा, बसपा, सपा के बीच चुनाव सिमट कर रह गया । लगभग सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने आपको जीता हुआ मानकर चल रहा। फिलहाल हम किसी से कम नहीं जैसी बड़ी बड़ी बातें बघारी जा रही है। मतदान के दिन युवाओं ,महिलाओं एवं बुजुर्गों में वोट डालने को लेकर गजब का उत्साह नजर आया ।पहली बार मतदान करने वाले मतदाता उत्साहित नजर आए। सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी लाइन लग गई जो घटती और बढ़ती रही । कुछ देर के लिए सन्नाटा तो अधिकतर समय लम्बी लम्बी लाइन मतदाताओं की लगी नजर आई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सकुशल संपन्न हुआ। उच्च अधिकारी दिन भर मतदान केंद्र पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते रहे। कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना अब तक नहीं मिली ।मतदान केंद्र पर पुलिस और सुरक्षा बलों का कड़ा पहरा रहा । मतदाताओं ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का लगभग पालन किया ।कौन जीतेगा ,कौन हारेगा पर अभी कुछ कह पाना जल्दबाजी होगा ।किसने ईमानदारी के साथ चुनाव में साथ दिया और किसने मुख्य मौका आने पर धोखा दे दिया या यूं कहा जाए भितरघात हो गया को लेकर भी चर्चा हो रही है। विधानसभा क्षेत्र रुदौली में भाजपा को हराने के लिए बसपा और सपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है ।कौन जीतेगा या यूं कहा जाए इस बार विधानसभा क्षेत्र रुदौली से कौन विधायक बनेगा कह पाना जल्दबाजी होगा ।चुनावी माहौल पर बात किया जाए तो भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी, तो दूसरी तरफ बसपा को अच्छा उम्मीदवार मिल जाने से बसपा को अधिक फायदा मिलता हुआ संकेत मिल रहा है ,वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने भी पुनः जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दिया है ।सपा ने जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दिया है । टिकट को लेकर जो कुछ हुआ उसका असर जरूर पड़ सकता है । चुनाव में एकजुटता और बिखराव राजनीतिक समीकरण को बना और बिगाड़ सकते हैं ।संख्या बल के आधार पर भी जीत हार का अनुमान लगाया जा रहा है। अंत में कहा जा सकता है कि मतदान हो चुका है। मतगणना का इंतजार है। मतगणना के बाद ही सच्चाई या यूं कहें जीत हार सब कुछ पता चल जाएगा।
Comentarios