अल्पसंख्यकों के पाक-पवित्र धर्मस्थल मक्का-मदीना में करेंगे उमरा
केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
पड़रौना,कुशीनगर: पडरौना नगर क्षेत्र के गांव बसहिया बनबीरपुर,कुरैशी मोहल्ला निवासी जनाब मौलाना मुजाहिद अली निजामी पुत्र इज़हार अली मंगलवार को अल्पसंख्यक पाक-पवित्र धर्मस्थल जो गैर मुल्क स्थित मक्का मुकर्रमा व मदीना मनौउवरा शरीफ उमरा करने के लिए रवाना हुए। आपको बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक हजरत मौलाना मुजाहिद की सबसे पहली हाजिरी गैर मुल्क स्थित सऊदी अरब के मदीना शरीफ में होगी जहां 10 दिन ठहरेंगे,फिर अपनी इबादत को पूर्ण करने के बाद मक्का शरीफ के लिए रवाना हो जाएंगे जहां उनको 10 दिन का समय व्यतीत करना तय है,जिस दौरान खाना-ए-काबा शरीफ का तवाफ करेंगे यानी उमरा मुकम्मल किया जाएगा,हालांकि वहीं मस्जिद-ए-नबुई के अलावा कई जमा मस्जिदों में उमरा का अरकान करते हुए नमाज अदा करेंगे। बताते चलें कि इस खुशखबरी को लेकर बड़े ही धूमधाम से हर्षउल्लास के साथ सभी ग्रामवासी व क्षेत्र वासियों ने हज़रत मौलाना मुजाहिद साहब को फूलों का माला पहनाकर इस्तकबाल करते हुए दिली मुबारकबाद पेश करने व गले मिलने की भीड़ उमड गई,जोकि जिंदाबाद के नारेबाजी के साथ मौलाना के शुभचिंतकों व चहतों ने सलाम पेश करते हुए दुआ करने की दरख्वास्त की। इस दौरान मौलाना शब्बीर आलम,कारी रहमतुल्लाह,कारी इस्तियाक अहमद,हाफिज मोहम्मद मुंतजीर आलम,हाफिज मोहम्मद फरहाद आलम,पत्रकार मुं.सरफराज,साकिरुल्लाह कुरैशी,मुं.असलम,फैयाज अली,खुश मोहम्मद कुरैशी,रिज़वान कुरैशी,डा.परवेज आलम,शिक्षक एहसान अली, गौसआलम,सरफुद्दीन आदि संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments