मंडी परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अध्यक्ष ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
संवाददाता नवीन शर्मा
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने डीआईजी/एसएसपी श्री संतोष कुमार सिंह के साथ नवीन मंडी परिसर में बनाये गये स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए स्ट्रांग रूम में लगे कैमरों के क्रियाशील होने का भी जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
दिनांक 10 मार्च 2022 को होने वाली मतगणना के लिए विधान सभावार पृथक-पृथक रूप से बनाये जा रहे मतगणना पंडाल/हॉल में ईवीएम मशीनों की मतगणना टेबल, पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीवीएस मतगणना टेबल, आरओ, एआरओ एवं मा0 प्रेक्षकों के बैठने हेतु भी पृथक-पृथक से की जा रही है व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए
Comentarios