top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

मां भागीरथी सेवा ट्रस्ट व नेहरू युवा केन्द्र की टीम ने गंगा घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान




डिबाई धर्मनगरी कर्णवास देवत्रय गंगा घाट पर मां भागीरथी सेवा ट्रस्ट कर्णवास वह नेहरू युवा केंद्र की युवा टीम ने सफाई अभियान चलाकर लोगों को गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गुरुवार को ज्येष्ठ मास की वट अमावस्या के अवसर पर कर्णवास देवत्रय गंगा घाट पर श्रद्धालुओं द्वारा गंगा स्नान के बाद कपड़े,तस्वीर,फूल माला आदि अन्य सामग्री भारी मात्रा में कूड़ा कचरा गंगा घाट पर एकत्रित था।लेकिन लोग गंगा को मां मानते है।फिर भी विडंबना ऐसी है मां गंगा के प्रति गहन आस्था व सम्मान होने के बावजूद गंगा की पवित्रता,स्वच्छता बनाएं रखने में असमर्थ हैं।गंगा का सरोकार मनुष्य के सामाजिक,धार्मिक,सांस्कृतिक,आर्थिक जीवन से जुड़ा है जिसकी वजह से मानव स्वास्थ,पर्यावरण और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है।घाट से कूड़ा उठाकर साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।लोगों से अपील की मां गंगा को स्वच्छ रखें गंगा में कूड़ा करकट और अन्य सामग्री ना डाले पृथ्वी को हराभरा और गंगा को स्वच्छ निर्मल बनाने में भागीदार बनें।कार्यक्रम में पंकज कुमार,आशीष कुमार,देव शर्मा,तेजस्वी भारद्वाज,अंकित कुमार, लाखन सिंह व स्वयंसेवक कपिल कुमार आदि उपस्थित रहे।



संवाददाता नवीन शर्मा बुलंदशहर

10 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comentarios


bottom of page