top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

मुंबई के धारावी में 5 साल के बच्चे की लिफ्ट में फंसने से हुई मौत

दो बहनों के साथ जा रहा था 5 साल का बच्चा, लिफ्ट में ऐसे फंसा कि हो गई मौत




मुंबई(महाराष्ट्र)


मुंबई के धारावी इलाके में शनिवार को एक लिफ्ट में फंस जाने से पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चे की पहचान मोहम्मद हुजैफा सरफराज शेख के रूप में हुई है. मोहम्मद हुजैफा अपनी 7 साल की बड़ी बहन और 3 साल की छोटी बहन के साथ लिफ्ट से अपने चौथे मंजिल के घर पर जा रहा था. चौथे मंजिल पर पहुँचने पर ग्रिल और लकड़ी का दरवाजा खोल बड़ी और छोटी बहनें निकल गई लेकिन 5 साल का मोहम्मद हुजैफा ग्रिल बंद करने के बाद बाहर निकल पाता उससे पहले ही लकड़ी का दरवाजा बंद हो गया और ग्रिल और लकड़ी के दरवाजे के बीच वह फंस गया. इतने में लिफ्ट चल गई और वो उसमें घसीटता चल गया. इससे उस बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.साहू नगर पुलिस ने मामले में ADR दर्ज कर ली है और जांच कर रही है. पुलिस ने छोटे बच्चों को अकेले लिफ्ट में ना भेजने की अपील भी की है. यह हादसा धारावी के पालवाड़ी के कोझी शेल्टर बिल्डिंग में शनिवार 12.30 बजे के आसपास हुआ है. पूरी घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो दिल दहलाने वाला है। लिफ्ट में रगड़ खाने की वजह से बच्चे के सिर में गंभीर चोटें आई थीं। घायल अवस्था में बच्चे को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।।

7 views0 comments

Comentarios


bottom of page