अंबेडकरनगर। माफिया सरगना खान मुबारक के लखनऊ स्थित बेशकीमती घर को कुर्क कराने के लिए बुधवार को अंबेडकरनगर पुलिस टीम प्रदेश की राजधानी पहुंच गई। टीम ने डीएम लखनऊ से मुलाकात कर अंबेडकरनगर जिला मजिस्ट्रेट के निर्णय की जानकारी दी और उनके कार्यालय को पत्र भी उपलब्ध कराया। इसके बाद रिसीवर तैनात करने की दिशा में जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बताते चलें कि प्रदेश की टॉप टेन सूची में शामिल माफिया सरगना खान मुबारक पर कार्रवाई के लिए पुलिस लगातार एक्शन ले रही है। बीते दिनों हंसवर थाना क्षेत्र के हरसम्हार गांव स्थित माफिया सरगना के पैतृक घर को कुर्क करने तथा गांव के बाहर बने नए घर को ढहाने के साथ ही हंसवर बाजार स्थित 20 दुकानों वाले कॉम्प्लेक्स को भी जेसीबी लगाकर पुलिस टीम ने ढहा दिया था।
खान मुबारक के खेत को भी पुलिस ने कुर्क कर सरकारी भूमि होने का बोर्ड लगा दिया था। इसी क्रम में उसके गैर जनपद स्थित संपत्ति का पता लगाने की मुहिम शुरू हुई थी। इसमें पुलिस को तब महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल हुई, जब उसे पता चला कि हुसैनगंज स्थित एक बहुमंजिला बिल्डिंग में खान मुबारक का एक फ्लैट है। इसके बाद उसे कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। गत दिवस अंबेडकरनगर डीएम ने घर को गैंगस्टर एक्ट के प्रावधानों के तहत कुर्क करने की हरी झण्डी प्रदान कर दी।
इसके बाद अब बुधवार को अंबेडकरनगर पुलिस प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच गई। पुलिस की एक विशेष टीम ने अंबेडकरनगर जिला प्रशासन के निर्णय को लेकर लखनऊ डीएम से मुलाकात की। उन्हें पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए निर्णय की जानकारी दी और उनसे कुर्की की प्रक्रिया के लिए मजिस्ट्रेट/रिसीवर की तैनाती करने का अनुरोध किया। अंबेडकरनगर से गई पुलिस टीम ने डीएम कार्यालय को कुर्की से जुड़े अंबेडकरनगर जिला प्रशासन के आदेश को रिसीव भी करा दिया है। माना जा रहा है कि विधिक राय लेने व जरूरी प्रक्रिया के बाद लखनऊ जिला प्रशासन जल्द ही रिसीवर/मजिस्ट्रेट की तैनाती कर देगा। इसके बाद हुसैनगंज पुलिस के सहयोग से अंबेडकरनगर पुलिस टीम माफिया खान मुबारक के लखनऊ स्थित घर की भी कुर्की की कार्रवाई कर लेगा।
Comments