top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

मानवाधिकार के अवसर पर कुपोषित को पोषाहार ब्रिज


दिनांक 10/12/20 दिन को एशियन ब्रिज इंडिया के तत्वावधान में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बेनीपुर पंचायत भवन के प्रांगण में बेनीपुर, नागेपुर और गनेशपुर के आंगनवाड़ियों की मदद से 30 कुपोषित बच्चों का चयन किया गया व गनेशपुर के प्रधान शकीला बानो जी के देख रेख में पोषाहार वितरण किया गया l


सभा में संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों की चर्चा परियोजना समन्वयक नीति के द्वारा करते हुए आज की स्थिति का भी मूल्यांकन किया कहा कि सरकारी स्वास्थ्य सुविधा होने के बावजूद हमारे समाज में कुपोषित बच्चों की संख्या देखने को मिल रही है इसलिए समाज को स्वस्थ बनाने के लिए हैं हम सब को मिल के आवाज उठानी होगी ।


सरिता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए आज के कार्यक्रम का उद्देश्य बताया आज के इस सभा में तीनों पंचायत से 18 आंगनवाड़ी 30 महिला और 5 पुरुषों को भागीदारी रही । आज के कार्यक्रम में रणविजय, मंजू, वन्दना, मनोरमा,आरती और राजकुमारी का पूरा सहयोग रहा ।

4 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page