शारदा के धनाराघाट पैंटून पुल में विभाग ने लाखों रूपये लगाये ठिकाने
पूरनपुर:ट्रांस क्षेत्र के पेंटूल पुल बनाये जाने से विभाग ने लाखों रूपयो को ठिकाने लगा दिया है,
नदी मे लगने बाले जिओ बैग न डालकर कट्टे डाल दिये है,जो जल्दी गल जाते है.जिओ बैग जो लगभग 200 रूपये के हिसाब से 250 जिओ बैग लगाया जिसका फर्जी टेंडर लगा दिया।कट्टे सिर्फ 2 रूपये का मिलता है.जिओ बैग की जगह कट्टे डालकर लाखों रूपयो का सरकार का चूना लगा रहे है,इतना ही नही जो पुल रोकने के लिये कांटे लगाये जाते है बो भी मानको के स्वरूप नही लगाये गये है. हल्के बाले कांटे, कमजोर सस्ती बाली रस्सी डालकर पुल को रूका गया है। नदी मे पानी ज्यादा होने पर बो कांटे पुल नही रोक पायेगे जिससे सरकार को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
एक पेंटूल की मरम्मत के लिये पचास हजार रूपये निकाले जाते है। जिसमे गोल माल कर दिया जाता है।हर साल 15 जून को पुल हटा दिया जाता है. तब क्षेत्र वासियों को तहसील पूरनपुर जाने के लिये पलिया मैलानी खुटार होकर तहसील पंहचते है,बरसात के बाद 15 नवंवर को पुल बनाया जाता है.पुल बनाने पुल को मानको के स्वरूप नही बनाया जाता है जिसमे विभाग द्रारा लाखों रूपयो का चुना सरकार को लगाया जाता है,
ความคิดเห็น