संवाददाता जतन सिंह
मृतकों के घर सांत्वना देने पहुँचे पुर्व मंत्री व विधायक
एसडीएम को ज्ञापन देकर यूपी सरकार से माँगे 25लाख रूपयें की आर्थिक सहायता
चरखारी:बुधवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद के महाराजपुरा से ग्राम स्वासा माफ गाँव से मनोज की बरातमें बरातियों के शवों से गमगीन ग्रामीणों व मृतकों में धनश्याम,रामरतन,कुलदीप,राजू कुशवाहा,सत्यपाल बुंदेल के आश्रितो से उत्तर प्रदेश के पुर्व मंत्री व बसपा नेता ध्रुवराम चौधरी व सपा नेता चरखारी के पुर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत गाँव पहुँचकर परिजनों को सांत्वना दी।
वही पुर्व मंत्री धुराम चौधरी ने मुख्यमंत्री आदित्य नाथ को सम्बोधित ज्ञापन चरखारी एसडीएम को अपने बसपा प्रतिनिधि मंड़ल के साथ दिया
इस मौके पर स्वासा प्रधान सुम्मेर सिंह यादव,पुर्व प्रधान महेंद्र सिंह बुंदेला आदि मौजूद रहे ।
पुर्व मंत्री धुराम चौधरी ने गाँव स्वासा से लौटकर अतिरिक्त एसडीएम शौरभ कुमार पाड़ेय को मुख्यमंत्री को सम्बोधित
ज्ञापन देकर मृतक आश्रितो के लिए राज्य सरकार से दैवीय आपदा के तहत 25-25लाख रूपयें की आर्थिक सहायता की माँग रखी है।
ज्ञापन के दौरान बसाया जिलाध्यक्ष गंगादीन अहिवार,बनी अहमद खान,हषराज,अर्जुन अहिवार आदि मौजूद रहे।
Comments