मातृशक्ति सेवा संस्थान ने पर्यावरण के तहत संजय भंडारी जी द्वारा बनाई गई पुलिस लाइन के पास ग्रीन गैलरी के बारे में जानकारी लेने टीम वहां पहुंची
इस गैलरी में करीब 4000 पौधे लग चुके हैं करीब 207 प्रकार के पेड़ पौधे शामिल हैं इस गैलरी में ट्रिप इरीगेशन सिस्टम से पूरे ब्लॉक में पानी दिया जाता है इस ग्रीन गैलरी में विभिन्न जातियों के पेड़ पौधे लगे हैं जिसमें इनका नाम ग्रीन गैलरी द बॉटनिकल गार्डन है इसकी विजिट करने पर संजय भंडारी जी ने बताया कि इस गैलरी में सुंदरता बढ़ाने के लिए इसमें पुरानी बोतलों टायरों प्लास्टिक का सामान पुराने कपड़े पुराने पेड़ की लकड़ी नकारा पत्थर आदि का इस्तेमाल बखूबी किया गया है इस गार्डन में पुरानी बीयर की बोतलों से क्यारियों को सजाया गया है पुरानी साइकिल के मोटरसाइकिल के टायरों से 500 मीटर वाकिंग ट्रेक बना हुआ है पुराने टायर से पिरामिड बनाकर उसमें पौधे लगे हुए हैं
सीएनसी मशीन से निकले बेकार पत्थरों से जमीन पर 65 से ज्यादा कलात्मक डिजाइन बनाई गई है पुराने पेड़ काटकर कलात्मक स्टैंड व बैठक बनी हुई है पुराने कपड़े वह जींसों से सुंदर स्टेच बने हुए हैं पुराने टावल व पौचों से सुंदर गमले बने हुए हैं इन सभी चीजों को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाकर जनता को पुरानी चीजों से इस्तेमाल करने व पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया है
इस गैलरी में 15 बाई 15 का योग स्थल भी बनाया हुआ है संजय जी ने बताया कि यह सब काम टीम के हाथों द्वारा किया गया है इस गार्डन में पक्षियों का विशेष ख्याल रखा गया है 20 से ज्यादा परिंडे लगे हैं सभी पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था की गई हैं
इस गैलरी में औषधियों फलों व पौधों का खजाना है इसमें औषधीय गुणों से भरपूर पौधे प्रचुर मात्रा में लगे हैं जिसमें प्रमुख रुप से अश्वगंधा, गिलोय, अडूसा, मीठा नीम, सहजन मोरिंगा, पत्थरचट्टा, शतावरी, अर्जुन, हड़जोड़, हरश्रृंगार, वज्रदैती, प्रमुख हैं
इस गैलरी में एक गड्ढा किया गया है जिसमें पतझड़ से गिरे पत्तों गड्ढे में डाल दिए जाते हैं ऊपर से गोबर मिट्टी डालकर कंपोस्ट खाद बनाई जाती हैं पूरी गैलरी में ऑर्गेनिक खाद का ही उपयोग किया जाता है इस गैलरी में पर्यावरण की रक्षा के लिए दुनिया में इको ब्रेक की अवधारणा गति पकड़ रही है इसी को ध्यान में रखते हुए संजय भंडारी जी ने ग्रीन गैलरी में इसका उपयोग किया है
पुरानी प्लास्टिक की बोतल में नॉन रीसाइकिलेबल प्लास्टिक के सुकेश आफ रैपर्स थैली ठोस ठोस कर भरदे बोतल का ढक्कन बंद कर दें इको ब्रिक तैयार हो जाएगी पर्यावरण की दृष्टि से यह बहुत ही लाभदायक है इस गैलरी के बाहर राहगीरों के लिए पानी व शौचालय की व्यवस्था भी की गई हैं
अंत में अध्यक्ष कुसुम लता परिहार ने सीए संजय भंडारी जी ,नेमीचंद जी वीरेंद्र सिंह जी अमर सिंह जी सभी का आभार व्यक्त किया जो इसमें अपनी निशुल्क पर्यावरण को बचाने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने वह लोगों को ऐसी औषधियों के पौधे लगाकर उनकी जानकारी दे रहे हैं जो हमारे कई बीमारियों को खत्म करने के लिए रामबाण औषधियां हैं
मौजूद मेंबर्स संजय भंडारी नेमीचंद जी कुसुमलता परिहार हरदीप सिंह सलूजा ओम सिंह राजपुरोहित रेखा परिहार संतोष चौधरी राजेश्वरी महेश्वरी ,इकबाल सौदागर, नीतू त्रिवेदी इत्यादि
Comments