केपीपीएन संवाददाता सम्भल- माता-पिता की सेवा करने से ही स्वर्ग के रास्ते खुलते है। ईश्वर की इबादत के साथ साथ माता-पिता की सेवा करें। यह विचार अमरोहा के शिया मौलाना अजहर ने नगर के मोहल्ला हुसैन खां सराय स्थित इमामबाङे में आयोजित इसाले सवाब की मजलिस के दौरान व्यक्त किये। मौलाना ने कहा कि इन्सान को जीवन मे अच्छे कर्म करने चाहिए। इनमें माता-पिता की सेवा करना सबसे अच्छा कर्म है। माता-पिता की सेवा करने से ही स्वर्ग के रास्ते खुलते है। उनके कदमो तले ही जन्नत है। माता-पिता का अनादर करने वाले इन्सान दुनिया में और दुनिया से जाने के बाद भी खुश नहीं रह सकता। मजलिस में मौजूद लोगो ने मरहूमा तनमीज फातिमा को याद किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की। इस अवसर पर जहानत हुसैन, शमशीर हुसैन, महमूद, मौलाना कलीम नकवी, कैफी सम्भली, पैकर सम्भली आदि शामिल रहे।
top of page
Search
Recent Posts
See Allख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...
470
कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...
50
सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...
30
bottom of page
Comments