संवाददाता नवनीत तिवारी
इटावा: मंडी पहुँचे कमिश्नर कानपुर मंडल ने सरकारी धान खरीद केंद्र का लिया जायज़ा, केंद्र पर धान बेचने आये किसानों से बातचीत कर धान केंद्रों के बारे में ली जानकारी, स्टॉक रजिस्टर किये चेक, तो वही धान बेच चुके किसानों से पेमेंट को लेकर मोबाइल के माध्यम से भी बातचीत की, साथ में इटावा जनपद के लिए नियुक्त किये गए नोडल अधिकारी के रूप में पुलिस महानिरीक्षक कानपुर जोन एस के भगत भी मौजूद रहे, मीडिया से बात करते हुए कमिश्नर ने बताया कि जनपद में धान खरीद को लेकर जो टारगेट मिला था वह पूरा हो गया है लेकिन फिर भी अभी अगले दो महीनों तक जब तक धान खरीद जारी रहेगी सरकार की नज़र बनी रहेगी।
Comments