राजधानी की सड़कों पर तेज रफ़्तार का कहर लगातार जारी है। बुधवार को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने एक युवक को ज़ोरदार टक्कर मार दी जिससे गंभीर रूप से घायल युवक निजी हॉस्पिटल में करा रहे इलाज के बाद गुरूवार को उसकी मृत्यु हो गई वहीं शुक्रवार को मृतक की पत्नी ने मोहनलालगंज थाने में तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की जानकारी के अनुसार तहरीर देते हुए सज्जो पत्नी स्व. पप्पू ने बताया कि वह हिड़हन थाना हरचंदपुर जिला रायबरेली की निवासी है। वह अपने मायके ग्राम भैदुवा मजरा गौरा थाना मोहन लालगंज अपने पति के साथ बीमार पिता को देखने आई थी। बुधवार को उसके पति गौरा काॅलोनी पर सब्जी लेने गए थे उसी वक्त रायबरेली रोड पर निगोंहा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मोटर साइकिल जिसका नंबर यूपी 32 डीजे 2135 ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां युवक की इलाज़ के दौरान गुरूवार को मृत्यु हो गई
top of page
Search
Recent Posts
See Allख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...
470
कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...
50
सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...
30
bottom of page
Comments