top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

भारतीय जनता पार्टी सातों विधानसभा चला बुलडोजर


केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर


पडरौना विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी मनीष जायसवाल के रिकार्ड विजय प्राप्त करने पर भाजपाई खुशी से लबरेज होकर जश्न मना रहे हैं इसी क्रम में पडरौना विधानसभा के सांगठनिक संयोजक और जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल ने शनिवार को चुनाव में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए पडरौना देहात मण्डल अध्यक्ष हरिओम कुशवाहा और युवा मोर्चा के पडरौना नगर मण्डल अध्यक्ष विकास दीक्षित को माला पहनाकर सम्मानित किया और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल ने कहा कि देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेंहनत और जनता जनार्दन के आशिर्वाद के कुशीनगर ने इतिहास रचते हुए सभी विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ हो गया है। कहा कि जनता ने जातिवाद परिवारवाद गुण्डाराज माफियावाद के समीकरण को तोड़कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रवाद और विकासवाद पर मुहर लगाकर 37 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए उत्तर प्रदेश में पुनः भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है। इसके लिए सभी को कोटि कोटि प्रणाम।

इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द, शशिकांत भाई,बालकुंवर मिश्र उर्फ झण्डा बाबा, राकेश मिश्र, विकास यादव, इमरान अली, अनन्त सिंह, सतीश शुक्ल,अमर पाण्डेय गामा कुशवाहा आदि मौजूद रहे

28 views0 comments

Comments


bottom of page