top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

भाजपा समर्थकों ने मिठाई खिलाकर होली जैसा जश्न मनाया


केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर


कुशीनगर विकास खंड बिशनपुरा के पडरौना विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उत्साहित भाजपा समर्थक ने एक दूसरे को को मिठाई खिलाकर व अबिर रंग लगाकर होली जैसे त्यौहार का आनन्द लिया वहीं खुशियों का इजहार करते हुए पटाखे फोड़ कर जनता जनार्दन को बधाई देते हुए। डुमरी प्रधान राजीव मिश्रा, संदीप मिश्रा,हिरनही निवासी राजेश मद्वेशिया उर्फ राजू गड्ड जयसवाल, प्रभु साह, गगन बिहारी प्रसाद श्रीवास्तव, कैलाश कुशवाहा हियुवा, दुर्गेश पाण्डेय, जरार से कामेश श्रीवास्तव, प्रमोद रौनियार, पचपेड़ा से डा नन्दलाल शर्मा, बांसी से बलराम साहनी, सोनवल से विवेक श्रीवास्तव, पारस यादव बेतिया से चिरंजीवी गोंड,अजय चौधरी, आदि लोगों ने कुशीनगर के सातों सिट कि जीत का बधाई देते हुए क्षेत्र के विकास व जनता के बीच सम्मान बनाए रखने का अपिल किया है

3 views0 comments

Opmerkingen


bottom of page