top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

भाजपा नगर मंडल द्वारा किया गया होली मिलन व विधायक अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन








के पी पी एन संवाददाता मुनीर अहमद अंसारी



वाजिदपुर अयोध्या भाजपा नगर मंडल रुदौली द्वारा नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता की अध्यक्षता में नगर के मोहल्ला कटरा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय (मिडिल स्कूल) में होली मिलन व विधायक अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम रुदौली नगर मंडल के आईटी सेल टीम द्वारा मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र यादव की 51 किलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया ततपश्चात नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता ने विधायक को गदा व भाजपा नेता विनोद मिश्रा के पुत्र मानस मिश्रा ने रामचरितमानस भेंट किया तथा पूरे नगर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया गया ।

गुरुवार की शाम आयोजित इस भव्य समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र ने कहा कि साथियों मुझे यह बतातें हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि रुदौली विधानसभा की जनता ने 2012 से 2022 तक लगातार अपने द्वारा बनाये गए रिकार्ड को स्वयं ध्वस्त करते हुए भाजपा के मतों को बढ़ाने का काम किया है । उन्होंने कहा कि देश मे मोदी व प्रदेश में योगी ने जनता की तरक्की का जो मार्ग बनाया है उसे आप सब की सहयोग से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाकर मोदी-योगी के सपने को साकार करने का काम करूंगा इसके लिए चाहें हमें दिन रात एक करना पड़े । विधायक ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अभी हम सभी भाजपा विधायकों को 100 दिन के काम का लक्ष्य सौंपा है वो तो हम करेंगे ही साथ ही साथ हमें अपने पांच वर्षों के काम को पाँच माह में करना है तभी हम अपना लक्ष्य पूरा कर पाने में सफल हो सकेंगे , उन्होंने कहा कि 2024 में पुनः सत्ता में वापसी के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी अखंड भारत का निर्माण करेंगे । विधायक से पहले कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य रामनेवल लोधी ने संबोधित किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विरोधियों ने विधायक रामचंद्र यादव को हराने के लिए तन मन धन से जितना ही सकता था उतना प्रयास किया तरह तरह हथकण्डे भी अपनाएं परन्तु जनता ने उनकी एक न सुनी और अपने चहेते विधायक रामचंद्र यादव को रिकार्ड मतों से विजयी बनाकर विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया । अंत मे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता ने आये हुए सभी गणमान्यों को धन्यवाद ज्ञापित करतें हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की , कार्यक्रम का कुशल संचालन नगर महामंत्री मनीष आर्य ने किया । इस भव्य समारोह में नगर महामंत्री रामराज लोधी , नगर मंत्री राजकुमार सोनकर , मनीष मिश्रा , हर्षवर्धन यज्ञसैनी , जालपा यादव , नगर उपाध्यक्ष राम सनेही लोधी , कृष्ण कुमार कौशल , प्रेम जायसवाल , विवेक गुप्ता , कुलदीप सोनकर व मानस गोयल कोषाध्यक्ष शिशिर अग्रवाल , नगर मंत्री महिला मोर्चा मायावती लोधी , बबिता सिंह , सरिता बंसल , विहीप के नगर अध्यक्ष गुलाब चंद्र कौशल , प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी , व्यापार मंडल के महामंत्री राजेश गुप्ता , राजकिशोर सिंह दुर्गेश श्रीवास्तव , सिद्धमान सिंह , अनिल मिश्रा , जालपा यादव , मित्रसेन यादव सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

0 views0 comments

Kommentare


bottom of page