top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

भाजपा और सपा मे कांटे की टक्कर। दस मार्च का है बेसब्री से इंतजार


केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर


कुशीनगर। कसया,उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन मे मतदान के सभी चरण पूर्ण हो चुके है। अब इन्तजार है तो सिर्फ परिणामो का।जनता भी अपनी पसंद की सरकार के लिए तैयार है। 333 विधानसभा क्षेत्र कुशीनगर मे हुए छठे चरण के मतदान के दौरान लोगो ने अपनी अपनी पसंद के प्रतिनिधियो को अपना मत दे दिया है। हर एक की आने वाली सरकार से अलग अलग उम्मीदे है।किसी ने रोजगार तो किसी ने विकास के आधार पर अपना वोट दिया है। कुछ ने व्यक्तिगत पसंद को अपना मत दिया तो कुछ ने सभी मुद्दो को दरकिनार कर सिर्फ अपनी पसंदीदा पार्टी को मतदान किया है।

कसया क्षेत्र कुशीनगर जनपद का एक उन्नतिशील क्षेत्र माना जाता रहा है और इस बार भी लोगो ने लगभग पचपन प्रतिशत मतदान कर के अपनी जागरूकता जाहिर कर दी है। वोट देने के मामले मे महिलाओ की संख्या पुरूषो के मुकाबले अधिक रही। पिछले चुनावो मे यह देखा गया है कि महिलाओ का वोट परिवार की पसंद पर आधारित रहता था,लेकिन इस बार महिलाओ ने अपनी इच्छा को ही सर्वोपरी मानते हुए मतदान किया है।

कुशीनगर कसया का चुनावी गणित-- कसया से समाजवादी पार्टी के राजेश प्रताप राव, भारतीय जनता पार्टी के पी एन पाठक को क्षेत्र मे बाहरी व्यक्ति बताते हुए कडी टक्कर दे रहे है पर वही सपा की मुश्किले AIMIM के प्रत्याशी शफी अहमद अल्पसंख्यको का वोट काटकर बढा रहे है। दुसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार मुंकेश्वर मद्देशिया भी जातिगत समीकरणो के चलते चुनावी गणित को और उलझाते नजर आ रहे है। कसया क्षेत्र मे जाति का मुद्दा चुनाव मे एक निर्णायक भुमिका निभाता रहा है लेकिन चुनाव के बाद लोगो से बातचीत के दौरान पता चला कि इस बार विकास और रोजगार का मुद्दा भी क्षेत्र मे मतदान का एक बडा कारण रहा।

बहरहाल हर पार्टी के उम्मीदवार का दावा तो जीत का ही है। लेकिन ताज किसके सिर बंधेगा,इसका पता तो जब दस मार्च को ईवीएम खुलेगा तब चलेगा।तब तक हर गली हर नुक्कड पर कयासो का दौर चलता रहेगा

अजय तिवारी,कुशीनगर

39 views0 comments

Comments


bottom of page