top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

भव्य तरीके से संपन्न हुआ सम्मान समारोह


मुनीर अहमद अंसारी

वाजिदपुर/अयोध्या

रुदौली के विकास और मतदाताओं के सम्मान को बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं रखूँगा जिन विपरीत परिस्थितियों में मतदाताओं ने रुदौली का इतिहास बदला लगातार तीसरी बार मुझे कमल के फूल का बटन दबाकर जिताया उनका बंदन अभिनन्दन और कोटि नमन है, आपका बंदन इसलिए है कि आपने योगी और मोदी के नेतृत्व में बिश्वास जताया यह बाते आज रानीमऊ चौराहा पर अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित करते हुए रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कही, श्री यादव ने आगे कहा कि जिस प्रकार रुदौली बिधानसभा से आने वाली 8 जिला पंचायत सीटों में से 7 सदस्यो ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को वोट देकर जिताया है उसी प्रकार MLC चुनाव में आप भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी को जिताये, सभा का संचालन मास्टर रामकेतार यादव ने किया इस अवसर पर राजेश शर्मा, संतोष जायसवाल, सुरेश मिश्रा, मल्हू गुप्ता, राम बरन चौहान, सुनील श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा, धर्मेन्द्र सिंह, राम मदन गुप्ता, सिकंदर सैनी, पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली राम प्रेस यादव, गुड्डू खा, रमेश रावत, हरिशंकर यादव, मुकेश वर्मा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष निर्मल शर्मा, विकास यादव, पतिराम यादव, अहीद खा, हरीलाल रावत, आत्माराम यादव, प्रधान दारा सिंह वर्मा, कमलेश वर्मा, मनमोहन पाण्डेय सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

1 view0 comments

Comentários


bottom of page