top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

भवानीगढ़ में संतोष कुमार यादव ने 114 बोटो से जीत हासिल की



केपीपीएन संवाददाता विनेश सिंह


किशनी इलाके के भवानीगढ़ में प्रधान पद प्रत्याशी के प्रति ग्रामीणों ने जीत सुनिश्चित कर भरी हुंकार से आज परचम लहराया चुनावो की इस आंधी में इस बार भवानीगढ़ प्रधान पद प्रत्याशी संतोष कुमार यादव को पूर्ण बहुमत से प्रधान बनाने की अगुवाई में सभी ग्रामीणों ने सफलता हासिल की है प्रधान पद प्रत्याशी के प्रचार प्रसार में ग्रामीणों ने औरअत्यधिक प्रचार प्रसार को जोड़ तोड़ पर ग्रामीणों का कहना है कि भवानीगढ़ प्रधान पद प्रत्याशी संतोष कुमार यादव को इस ग्राम पंचायत में पूर्ण बहुमत से प्रधान बनाने में सभी अभियुक्त के मन ह्रदय में उमंग की सहेरे फल फूल रही थी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान पद प्रत्याशी संतोष कुमार यादव ने पूरी पंचायत में जाकर सभी लोगो का हाल चाल करके विकास कार्यों के तहत सभी लोगो का विकास करने का संकल्प लिया ग्राम पंचायत विकास कार्यों के तहत ग्रामीणों ने प्रसिद्ध किया प्रधान संतोष कुमार यादव का कहना है कि अगर ऐसे ही पंचायत का साथ तथा सहयोग मिलता रहेगा तो विकास कार्यों में कोई खलल व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा व हमारा ग्राम सभी खुशियों की लहर से खिल उठेगा

55 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page