केपीपीएन संवाददाता विनेश सिंह
किशनी इलाके के भवानीगढ़ में प्रधान पद प्रत्याशी के प्रति ग्रामीणों ने जीत सुनिश्चित कर भरी हुंकार से आज परचम लहराया चुनावो की इस आंधी में इस बार भवानीगढ़ प्रधान पद प्रत्याशी संतोष कुमार यादव को पूर्ण बहुमत से प्रधान बनाने की अगुवाई में सभी ग्रामीणों ने सफलता हासिल की है प्रधान पद प्रत्याशी के प्रचार प्रसार में ग्रामीणों ने औरअत्यधिक प्रचार प्रसार को जोड़ तोड़ पर ग्रामीणों का कहना है कि भवानीगढ़ प्रधान पद प्रत्याशी संतोष कुमार यादव को इस ग्राम पंचायत में पूर्ण बहुमत से प्रधान बनाने में सभी अभियुक्त के मन ह्रदय में उमंग की सहेरे फल फूल रही थी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान पद प्रत्याशी संतोष कुमार यादव ने पूरी पंचायत में जाकर सभी लोगो का हाल चाल करके विकास कार्यों के तहत सभी लोगो का विकास करने का संकल्प लिया ग्राम पंचायत विकास कार्यों के तहत ग्रामीणों ने प्रसिद्ध किया प्रधान संतोष कुमार यादव का कहना है कि अगर ऐसे ही पंचायत का साथ तथा सहयोग मिलता रहेगा तो विकास कार्यों में कोई खलल व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा व हमारा ग्राम सभी खुशियों की लहर से खिल उठेगा
Comments