top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

भदोही: औराई में संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत


ज्ञानपुर,भदोही:- औराई कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कैयरमऊ, दीनानाथपुर मे में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सुपुर्दगी में लेकर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल यह खुलासा नहीं हो सका है कि युवक की मौत किस कारण हुई है।

जिला चिकित्सालय चेतसिंह में मय अपर पुलिस अधीक्षक व कोतवाल आलमगीर व मय पुलिस फोर्स के बीच पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि औराई कोतवाली क्षेत्र के कैयरमऊ दीनानाथपुर निवासी 55 वर्षीय शम्भू उर्फ दमड़ीलाल यादव का पड़ोसी गांव बनवारीपुर के हरिजनों से कोर्ट में विवाद चल रहा है।जिसमें मृतक शम्भूनाथ यादव व दलितों के बीच कोर्ट में हरिजन एक्ट आदि का मुकदमा चल रहा है। बीती रात शनिवार को अचानक शम्भूनाथ यादव को बेहोश पाया गया। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय चेतसिंह लाया गया। परिजनों द्वारा प्रार्थिमिकी के नाम पर मृतक शम्भूनाथ को दोबारा औराई कोतवाली के नाम पर वापस ले जाया गया, जहाँ शाम 5 बजे उसे गम्भीर बताते हुए दोबारा जिला चिकित्सालय लाया गया, जबकि दीनानाथ यादव की मौत हो चुकी थी।परिजनों के अनुसार मृतक के हत्या का आरोप बनवारीपुर गांव के गणेश हरिजन,व महेश हरिजन पुत्रगण मोती हरिजन, रामू हरिजन पुत्र सिपाही हरिजन,चिंवटा हरिजन पुत्र स्व0 मोहन,ईश्वरीनारायण पुत्र कपूरी हरिजन पर लगाया गया है। शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है I

प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है I लेकिन हकीकत रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पाएगी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर ग्राम पंचायत कैयरमऊ, दीनानाथपुर सहित आसपास के अन्य गांवों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं I

1 view0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page