top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

भट्ठा संघ की बैठक में ईंट की रेट बढ़ाने की बनी सहमति


के पी पी एन संवाददाता मुनीर अहमद अंसारी



बाजिदपुर ! लगातार बढ़ रही महंगाई के चलते अब आशियाना बनाना और भी महंगा होगा।मवई ब्लॉक के लखनीपुर स्थित आफताब अहमद खां के ईंट के भट्ठे पर रूदौली भट्ठा संघ की एक बैठक शारदा बक्स सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में सभी भट्ठा संचालकों ने संगठन के समक्ष कोयले के बड़े दाम व एक अप्रैल से लागू होने वाली बढ़ोत्तरी जीएसटी को लेकर चिंता जाहिर की।जिस पर रूदौली भट्ठा संघ अध्यक्ष आफताब ने कहा कि संगठन इस लड़ाई को मजबूती से लड़ रहा है।कोयले के बढ़े दुगुने दाम व जीएसटी को लेकर अभी हाल में संगठन ने दिल्ली के जंतर मंतर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार तक अपनी समस्याओं को पहुंचाया है।बैठक में सभी भट्ठा संचालकों ने मिलकर ईंटों के दामों में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है।भट्ठा संचालकों का कहना है कि दामों को इसलिए बढ़ा रहे हैं कि कोयले, डीजल और मिट्टी के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई है।जिस कारण सभी भट्ठा संचालक लगातार घाटे में जा रहे हैं।इन लोगों ने बताया कि जहां पहले इन्हीं कोयला लगभग 8 हजार रुपये टन मिल रहा था।वहीं अब कोयला लगभग 22 हजार रुपये टन हो चुका है।डीजल 1500 लीटर का टैंक 90 हजार रुपये में भरता था वहीं अब वही टैंक एक लाख 40 हजार रुपयों से भी अधिक में भरता है।इन लोगों ने बताया कि जो मिट्टी 70 हजार में 3 फीट थी वो भी अब 55 हजार की सिर्फ एक फीट मिलती है।भट्टा संचालकों बताया कि सरकार ने तूड़े व अन्य सामग्री से ईंटें पकवाना प्रतिबंधित भी करवा दिया।जिस कारण उन्हें कोयले से ही ईंटें पकानी पड़ रही है।रूदौली तहसील के ईंट भट्ठा एसोसिएशन सदस्यों का कहना है कि अब जो नया माल तैयार होगा वो 7500 से 8000 रुपये तक भी किया जा सकता है।बैठक में रुद्र प्रकाश वर्मा सुरेश निषाद वैश खां शिब्बू राम प्रताप यादव झब्बर सिंह मैनुद्दीन खां नीरज गुप्ता हाजी एकलाख बनवारी लाल गुड्डू अंसारी अंसार राजू साधवानी सहित सभी ईंट भट्ठा संचालकों ने भाग लिया।


ईंट का नया रेट एक अप्रैल से लागू


ईंट पहले का रेट नया रेट

अव्वल 13000 15200

मिक्स अव्वल 11000 13200

सीधा खंजड 11000 13200

गोडिया 7000 10000

पीला 6000 8500

अव्वल अद्धा 5000 8000

मिक्स अद्धा 4500 5500


"कोयला के दामों में ढाई गुना बढ़ोत्तरी को लेकर संगठन के प्रदेश नेतृत्व द्वारा ईंटों का दाम बढ़ाया गया है।बढ़े दाम पूरे जिले में एक अप्रैल से लागू होगा।"

संजय सहलवानी जिला महामंत्री

भट्ठा संघ अयोध्या

2 views0 comments

Comments


bottom of page