संवाददाता जतन सिंह
ऐंचाना- थाना खरेला जनपद महोबा
(राम जानकी मंदिर) राम लक्ष्मण सीता उर्मिला सहित बीती रात्रि को जंगला तोड़कर चोरी हुई
जिसमे ग्रामीणों के बताए अनुसार मूर्तियों का बजन लगभग 20 किलो की तीन और एक मूर्ति (उर्मिला)15 किलो की थी ।
जिसकी कीमत लगभग 2.5 से 3 करोड़ थी
इस मंदिर का नया निमार्ण 125 वर्ष पुराना है , जबकि मूर्तिया लगभग 600 वर्षों पुरानी है जो गावो के मध्य मे मंदिर पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री दिवाकर तिवारी जी के मकान के पास बना हुआ है।
वर्तमान मंदिर मे पुजारी जी विशम्भर प्रसाद कार्ययत है |
आज सुबह मूर्तियो की माला एवं चुनरी उत्तर दिशा राम तलाईया काली माता मंदिर के पास कुछ तथ्य पाये गये।
इसके पहले पिछले वर्षो ग्राम जरौली में हुई दर्जनों चोरियों का अब तक नहीं पता लगा पाई है खरेला पुलिस। फिर एक बड़ी चुनौती खरेला पुलिस के सामने।।
Comments