top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

भारत में बनेगा रूस का Sputnik V वैक्सीन, कीमत भी हुआ तय

भारत सहित दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसका इलाज न होने के कारण लोगों की उम्मीद वैक्सीन पर टिकी हुई है. इस बीच रूस की वैक्सीन स्पूतनिक वी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. भारत रूस की वैक्सीन का 10 करोड़ डोज सालाना बनाएगी.


रूसी डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड और हैदराबाद की कंपनी हेटेरो बॉयोफार्मा के बीच समझौता हुआ है. इसमें स्पूतनिक वी वैक्सीन के भारत में प्रति वर्ष 10 करोड़ से अधिक डोज बनाने पर सहमति व्यक्त की गई है. समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक, रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक V के ट्विटर एकाउंट पर जारी एक बयान के हवाले से इसकी जानकारी दी गई है.


रूस की वैक्सीन स्पूतनिक वी के एक खुराक की कीमत 10 डॉलर यानि लगभग 750 रुपये होगी. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक रूस के नागरिकों के लिए टीकाकरण निशुल्क होगा. वहीं जिन ग्राहकों ने रूस की इस वैक्सीन के लिए आवेदन किया है उन्हें पहला बैच मार्च 2021 तक मिल जाएगा. बयान में कहा गया कि आरडीआईएफ को फिलहाल अन्य देशों और कंपनियों से आवेदन मिल रहे हैं जिसके चलते वह उत्पादन क्षमता में इजाफा कर रही है.

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page