भारत सहित दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसका इलाज न होने के कारण लोगों की उम्मीद वैक्सीन पर टिकी हुई है. इस बीच रूस की वैक्सीन स्पूतनिक वी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. भारत रूस की वैक्सीन का 10 करोड़ डोज सालाना बनाएगी.
रूसी डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड और हैदराबाद की कंपनी हेटेरो बॉयोफार्मा के बीच समझौता हुआ है. इसमें स्पूतनिक वी वैक्सीन के भारत में प्रति वर्ष 10 करोड़ से अधिक डोज बनाने पर सहमति व्यक्त की गई है. समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक, रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक V के ट्विटर एकाउंट पर जारी एक बयान के हवाले से इसकी जानकारी दी गई है.
रूस की वैक्सीन स्पूतनिक वी के एक खुराक की कीमत 10 डॉलर यानि लगभग 750 रुपये होगी. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक रूस के नागरिकों के लिए टीकाकरण निशुल्क होगा. वहीं जिन ग्राहकों ने रूस की इस वैक्सीन के लिए आवेदन किया है उन्हें पहला बैच मार्च 2021 तक मिल जाएगा. बयान में कहा गया कि आरडीआईएफ को फिलहाल अन्य देशों और कंपनियों से आवेदन मिल रहे हैं जिसके चलते वह उत्पादन क्षमता में इजाफा कर रही है.
Comments