संवाददाता पायल मिश्रा
बच्चे भगवान का रूप होते हैं और इनका पालन-पोषण हम सबकी जिम्मेदारी है लेकिन दुनिया का हर पांचवा कुपोषित बच्चा भारत से होता है ये यूनिसेफ की रिपोर्ट है।
सामाजिक संस्था न्यू इंडिया फाउंडेशन एक पहल झांसी द्वारा शहर में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले निर्धन बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए एक छोटा सा प्रयास भारत माता बाल पोषण योजना के माध्यम से कर रही है यह योजना संस्था के सदस्यों के आर्थिक सहयोग से चलाई जा रही है
दूसरे व चौथे रविवार को निर्धन बच्चों को पोषक तत्व युक्त आहार जैसे दूध, दलिया, फल, बिस्किट, चना, गुड, मूमफली आदि का वितरण किया जाता है।
आज दिनांक 13 दिसंबर को भी लहर की देवी समीप झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले निर्धन बच्चों को पोषक आहार वितरण किया गया जिसमें संस्था के सदस्यों के साथ अध्यक्ष मिथिलेश बाजपेई, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, सेक्रेटरी विक्रम सिंह, कोऑर्डिनेटर राहुल कंचन आदि उपस्थित रहे। संस्था सामान्य जनमानस से भी भारत माता बाल पोषण योजना में सहयोग करके झांसी शहर से बच्चों में कुपोषण की समस्या को कम अथवा समाप्त करने की अपील करती है।
Commentaires