top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

भारत माता बाल पोषण योजना में संस्था द्वारा पोषक आहार वितरण


संवाददाता पायल मिश्रा

बच्चे भगवान का रूप होते हैं और इनका पालन-पोषण हम सबकी जिम्मेदारी है लेकिन दुनिया का हर पांचवा कुपोषित बच्चा भारत से होता है ये यूनिसेफ की रिपोर्ट है।


सामाजिक संस्था न्यू इंडिया फाउंडेशन एक पहल झांसी द्वारा शहर में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले निर्धन बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए एक छोटा सा प्रयास भारत माता बाल पोषण योजना के माध्यम से कर रही है यह योजना संस्था के सदस्यों के आर्थिक सहयोग से चलाई जा रही है

दूसरे व चौथे रविवार को निर्धन बच्चों को पोषक तत्व युक्त आहार जैसे दूध, दलिया, फल, बिस्किट, चना, गुड, मूमफली आदि का वितरण किया जाता है।

आज दिनांक 13 दिसंबर को भी लहर की देवी समीप झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले निर्धन बच्चों को पोषक आहार वितरण किया गया जिसमें संस्था के सदस्यों के साथ अध्यक्ष मिथिलेश बाजपेई, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, सेक्रेटरी विक्रम सिंह, कोऑर्डिनेटर राहुल कंचन आदि उपस्थित रहे। संस्था सामान्य जनमानस से भी भारत माता बाल पोषण योजना में सहयोग करके झांसी शहर से बच्चों में कुपोषण की समस्या को कम अथवा समाप्त करने की अपील करती है।



5 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Commentaires


bottom of page