भारत की पहली सी प्लेन सेवा अस्थायी रूप से बंद, पम मोदी ने किया था उद्घाटन
- Kumar Nandan Pathak
- 28 नव॰ 2020
- 1 मिनट पठन
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जन्म तिथि के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया से साबरमति एयरोड्रोम्स के लिए जिस सीप्लेन सेवा की शुरुआत की थी उसे अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. सी प्लेन के रखरखाव संबंधी दिक्कतों के बाद इस सेवा को अस्थायी तौर पर बंद किया गया है. 19 सीटर सी प्लेन को आज मालदीव में वापस भेज दिया जाएगा, बता दें कि औपचारिक रूप से सी प्लेन की शुरुआत 1 नवंबर को हुई थी. सी प्लेन सेवा में सफर करने के लिए केवड़िया और अहमदाबद में वाटरड्रोम पर टिकट की व्यवस्था की गई थी. इस विमान सेवा का लाभ उठाने के लिए 1500 रुपये किराया देना पड़ता है. इस विमान में किराया तय कोटे के तहत होता है और इसका अधिकतम किराया 4800 रुपये प्रति व्यक्ति होता है।इस सेवा के जरिए अहमदाबाद और केवड़िया में साबरमति रोवर फ्रंट की 200 किमी की दूरी को कम समय में पूरी किया जा सकेगा. पहले सड़क मार्ग के जरिए इस दूरी को तय करने में 4 घंटे का वक्त लगता था, लेकिन हवाई जहाज के जरिए इसे 45 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा।
Commenti