top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवराम सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य धुन्नी सिंह व लालू सिंह ने फीता काटा

भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवराम सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य धुन्नी सिंह व लालू सिंह ने फीता काटकर क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ



संवाददाता मो इऱफान


खीरों,रायबरेली: विकाश क्षेत्र खीरों के अंतर्गत जय माँ संतोषी स्टेडियम कलुवा खेड़ा में के पी लीग टूर्नामेंट जिसमे सभी पड़ोसी जिले की टीमें हिस्सा लेंगी।इसका क्षेत्रीय समाज सेवियों ने उद्घाटन किया


टूर्नामेंट का उदघाटन संयुक्त रूप से शिवराम सिंह,धुन्नी सिंह और कौशलेश सिंह(लालू) भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया।प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जय माँ संतोषी क्रिकेट क्लब कलुआ खेड़ा और जय बजरंग बली क्लब पृथ्वी खेड़ा के मध्य खेला गया।जय माँ संतोषी क्लब ने ट्रॉस जीत कर क्षेत्र रक्षण कर जय बजरंग बली क्लब को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया।निर्धारित बारह वोअर के मैच में बल्लेबाजी करते हुए बजरंग बली क्लब ने 7 विकेट के नुकसान पर 68 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।जिसका पीछा करते हुए माँ संतोषी क्लब मात्र 60 रन बनाकर धराशायी हो गयी।और जय बजरंग बली क्लब आठ रन से विजयी हुए।प्रतियोगिता में राज करन और सूर्यभान ने अंपायरिंग की भूमिका अदा की।वही थर्ड अंपायर के रूप में सुरेश ने जिम्मेदारी निभाई।पन्द्रह दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के आयोजक राज करन, मोनू सिंह,वीरू,दीपक,मुकेश ,सुनील आशीष,शुभम ,मुकेश रमेश आदि नव युवक हैं।उक्त उद्घाटन कार्यक्रम में राजेंद्र लोधी,राम मिलन, राजन सिंह साथ ही मीडिया से मुन्ना यादव,शिवराज वर्मा,इरफान भाई एबीपी न्यूज पत्रकार व अभिषेक भदौरिया के साथ दो सैकड़ा ग्रामीण मौजूद रहे।

4 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page