चौबेपुर थाना क्षेत्र के चिरईगांव चौकी अंतर्गत बराई गांव में अबीर लगाने को लेकर हुए विवाद में राजू राजभर उम्र 35 वर्ष की पीट पीट कर हत्या कर दी गई तथा 4 लोगो घायल कर दिया जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है
लोगों ने बताया कि दोपहर में दो पक्षों में अबीर लगाने को लेकर कहासुनी हुई थी उसके बाद विपक्षी कुछ देर बाद एकजुट होकर 20 25 की संख्या में मृतक के परिवार को गाली देने लगे, घर में सोए राजू राजभर को उसकी पत्नी ने बताया की बाहर लोग गाली दे रहे हैं सुनकर मृतक राजू उन लोगों से गाली देने की वजह को पूछने के लिए गया तभी विपक्षी ने मृतक के ऊपर हमला कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई जिसको छुड़ाने में उसके परिवार के लोग पहुंचे उसके परिवार को लोगों को भी विपक्षी ने पीट कर घायल कर दिया जिसका इलाज मंडली हॉस्पिटल में चल रहा है ।
मृतक राजू राजभर को दो लड़का एक लड़की है मृतक वर्तमान समय में बराई गांव का बीडीसी था तथा बीजेपी का कर्मठ कार्यकर्ता था।
घटना की सूचना पाते ही मौके पर सीओ पिंडरा अभिषेक पांडे, चौकी इंचार्ज चिरईगांव अतुल मिश्रा थाना अध्यक्ष चौबेपुर राजेश मिश्रा मैं फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए
सीओ पिंडरा ने परिवार वालों को विपक्षियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया।
Comentários