top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

बड़हलगंज मे कोविड मरीज को लेकर हुआ मकड्रिल


बड़हलगंज मे कोविड मरीज को लेकर हुआ मकड्रिल



के पी पी एन संवाददाता विपिन



गोरखपुर कोविड की चौथे लहर की संभावना को देखते हुए सरकार के निर्देश पर कोविड अस्पतालों मे माकड्रिल कर तैयारियों का जायजा लिया गया। इसी क्रम मे सोमवार को राजा हरिप्रसाद मल्ल राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो.डा.अनिल कुमार सिंह व सीएचसी अधीक्षक डा. बीके राय की देख रेख मे माकड्रिल किया गया। 

अभी चिकित्सक बातचीत कर ही रहे थे कि इस बीच बरडीहा गांव से 04 वर्षीय बच्चा अंश को उनकी मां के साथ बड़हलगंज अस्पताल पर तैनात हुटर बजाता एम्बुलेंस अस्पताल गेट पर पहुच कर रुक गया। अस्पताल स्टाफ मे एम्बुलेंस देखते ही अफरातफरी मच गयी। सभी सतर्क हो गये। एम्बुलेंस से मरीज अंश को स्ट्रेचर पर लिटाकर परिसर मे ले जाया गया। इस दौरान सभी लोगो ने पीपी किट पहन रखा था। मरीज को रजिस्ट्रेशन के बाद आरटीपीसीआर जांच कर इमरजेंसी वार्ड मे भर्ती किया गया। रिपोर्ट पाजेटिव पायें जाने के बाद उन्हें कोविड वार्ड मे शिफ्ट किया गया। आक्सीजन लेवल कम होने पर उन्हें बेड पर ही आक्सीजन दिया गया। जो पूरी तरह सफल रहा। इस बीच मरीज के सीने का एक्सरे भी किया गया। माकड्रिल में डा. अजय कुमार शुक्ला, डा बी के उपाध्याय, अनिल चौधरी, प्रेम मौर्य, राकेश सिंह, जितेन्द्र कुमार, डा.वेदप्रकाश, अमन कुमार पांडेय, ममता, सन्ध्या, कौशल्या, संदीप स्टाफ नर्स सहित कालेज के छात्र/छात्राएं भी मौजूद रहे

0 views0 comments

Comments


bottom of page