top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

बैंक के शाखा प्रबंधक व रोकड़िया ने की पत्रकार से अभद्रता पत्रकारों में रोष उपजिलाधिकारी से हुई शिकायत




के पी पी एन संवाददाता मुनीर अहमद अंसारी



वाजिदपुर अयोध्या)।

रुदौली में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक व कैशियर द्वारा एक क्षेत्रीय पत्रकार के साथ अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है जिसके बाद रुदौली तहसील क्षेत्र के पत्रकारों सहित कई अन्य पत्रकार संगठनों में आक्रोश व्याप्त है और दोषी शाखा प्रबंधक व रोकड़िया के खिलाफ विधिक कार्यवाही के लिए पत्रकारों ने एक मंडल ने उपजिलाधिकारी रूदौली स्वप्निल कुमार यादव से शिकायत करते हुए दोनों दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की है।

जिसपर SDM रुदौली ने दोषी बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया है जिससे बाद पत्रकार शांत हुए हैं वहीं उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तहसील रुदौली के अध्यक्ष अब्दुल जब्बार ने कहा कि यदि इन दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही नही होती है तो रुदौली के पत्रकार आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए विवश होंगे। मामला रुदौली तहसील अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक की रुदौली शाखा का है जहां नगर क्षेत्र के निवासी वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार मिश्रा पैसे के लेन देन के लिए गए थे तो बैंक का रोकड़िया राजेश सिंह ग्राहक सेवा के समय पटल पर अपने निजी में व्यस्त था पत्रकार द्वारा कैशियर से अपने काम की बात कहने पर कैशियर बुरी तरह भड़क गया और पत्रकार को खरी खोटी सुनाते हुए अभद्र व्यवहार कर डाला और 2 से 3 घण्टे तक खड़े रखने की नसीहत तक दे डाली उक्त कैशियर की शिकायत जब पत्रकार द्वारा शाखा प्रबंधक अनिल कुमार से की तो उनका सुर भी अपने कर्मचारी के सुर से मिलता नजर आया और उन्होंने पत्रकार से योगी मोदी जी के साथ रहने की बात तक कह डाली। मामले की शिकायत पीड़ित पत्रकार द्वारा उपजिलाधिकारी रुदौली से करते हुए दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। उपजिलाधिकारी रुदौली ने दोषी कर्मचारियों की जांच करवाकर कार्यवाही का भरोसा दिलाया है

1 view0 comments

Comentarios


bottom of page