अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद व चौबीसा ब्राह्मण समाज की ओर से बीडीओ काजल शर्मा को गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत सम्मान
सूरौठ तहसील संवाददाता (टीकाराम शर्मा)
अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद व चौबीसा ब्राह्मण समाज की ओर से समाज की एक होनहार बिटिया के बीडीओ बनकर पद्बभार गहण करने के लिए जाते वक्त गंगापुर भरतपुर मेगा हाईवे सूरौठ बस स्टैंड पर कटारा प्रतिष्ठान पर शुक्रवार को सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के जिलाध्यक्ष रामकुमार पंडा वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश पाराशर वेदप्रकाश शर्मा मीडिया प्रभारी प्रमोद तिवारी कोषाध्यक्ष भगवान सहाय कटारा सोमली नरेंद्र बाबा प्रवक्ता ओमप्रकाश शुक्ला चौबीसा ब्राह्मण समाज के पूर्व महामंत्री ओमप्रकाश भुकरावली डायरेक्टर बृजेश भारद्वाज ओमप्रकाश कटारा सोमली ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्राह्मण समाज की ओर से सम्मान समारोह में हिंडौन पंचायत समिति बीडीओ काजल शर्मा को गणमान्य लोगों के द्वारा गुलदस्ता भेंटकर व शाल उड़ाकर जोरदार तरीके से भव्य स्वागत सत्कार किया गया व साथ ही साथ कटारा परिवार की ओर से ओमप्रकाश सोमली ने समाज की होनहार बिटिया बीडीओ काजल शर्मा के माथे पर चंदन लगाकर व मुंह मीठा कराकर व नारियल दक्षिणा देकर स्वागत सम्मान किया बिटिया का उत्साह बढाने के लिए तालियों की गडगडा के साथ होसला अपजाहि किया इस मौके कार्यक्रम का मंच संचालन चौबीसा ब्राह्मण समाज के पूर्व महामंत्री ओमप्रकाश भुकरावली के द्वारा किया गया सभी उपस्थित समाज के विप्र बंधुओं के द्वारा वेदप्रकाश शर्मा रूपेंद्र खातीपुरा नरोत्तम रारासहायपुर भागीरथ हुक्मीखेड़ा भरत हुक्मीखेड़ा ओमप्रकाश शुक्ला नरेंद्र बाबा बृजेश भारद्वाज हनी शर्मा ललित शर्मा आदि ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोग इस मौके पर रहे उपस्थित.....
Comments