top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

बाहुबलियों से मुक्ति के लिए भाजपा जरूरी, केन्द्रीय गृह मन्त्री ने सपा बसपा पर साधा निशाना


बाहुबलियों से मुक्ति के लिए भाजपा जरूरी, केन्द्रीय गृह मन्त्री ने सपा बसपा पर साधा निशाना


केंद्रीय गृहमंत्री कैसरगंज मे भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा बसपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि यूपी को बाहुबलियों से मुक्त रखना है तो भाजपा को जिताना जरूरी है। आपका एक एक वोट मोदी और योगी को मजबूत करेगा।

भाजपा कैसरगंज के विधानसभा प्रत्याशी गौरव वर्मा के समर्थन में कैसरगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहने सपा बसपा पर जमकर निशाना साधा। समाजवादी पार्टी पर हमलावर होते हुए कहा कि इन लोगों को परिवार के सिवा कुछ भी दिखाई नहीं देता।जब इनकी सरकार थी तो इनके घर के 45 लोग अलग-अलग पदों पर सत्ता में बैठे हुए थे।हमने 1करोड 40 लाख घरों में बिजली पहुंचाई। कानून व्यवस्था पर बोलते हुए श्री शाह ने कहा कि योगी जी ने चुन-चुन कर माफियाओं पर कार्रवाई की है। आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी का नाम लेकर सपा बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आज आप लोग जानते हैं कि यह कहां हैं। यूपी को बाहुबलियों से मुक्त रखना है तो फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना है। विकास की चर्चा करते हुए कहा कि हमने 42 लाख लोगों को मकान दिया।शौचालय दिया। 2 करोड 43 लाख किसानों को सम्माननिधि सीधा उनके बैंक खातों में भेजी जा रहा है ।15 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त में राशन योगी सरकार दे रही है।हर गरीब को आयुषमान कार्ड दिया जा रहा है जिससे जरूरत पड़ने पर 5 लाख रुपये तक का निशुल्क उपचार हॉस्पिटल में करवा सकें। महाराजा सुहेलदेव की चर्चा करते हुए कहा कि महाराजा सुहेलदेव का भव्य स्मारक योगी सरकार बनवा रही है। कश्मीर की चर्चा करते हुए कहा कि सपा बसपा जब मोदी सरकार धारा 370 हटाने की कार्यवाही कर रही थी, तब समाजवादी पार्टी और बीएसपी इसका विरोध कर रही थी।कह रहे थे खून खराबा हो जाएगा। लेकिन हमने 370 हटाया और वहां एक पत्थर भी नहीं चला। एसपी बीएसपी के राज्य में अपहरण डकैती हत्या जैसी घटनाएं होती थी योगी सरकार बनने पर उसमें कमी आई है। पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की चर्चा करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में घुसकर हमारे वीर सैनिकों ने आतंकवादियों का खात्मा कर दिया।

2 views0 comments

Comentarios


bottom of page