top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

बालू खनन माफियाओं पर प्रशासन ने कसा शिकंजा


वाजिदपुर अयोध्या)बालू खनन माफियाओं पर प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए कोतवाली रूदौली क्षेत्र अंतर्गत अवैध तरीके से चल रहे बालू खनन वाहनों पर कार्यवाही कर बीती रात ओवरलोड बालू लादकर चल रहे 13 ट्रकों को खनन,राजस्व,आरटीओ व पुलिस टीम द्वारा सीज किया गया।जिसमे से 5 ट्रक भेलसर चौकी व 6 ट्रक सुजागंज चौकी और 2 ट्रक रास्ते मे बिना ड्राइवर के पकड़े गए।

इस अभियान में खनन निरीक्षक अयोध्या,आरटीओ अयोध्या,एसडीएम रूदौली व पुलिस क्षेत्राधिकारी रूदौली की संयुक्त टीम द्वारा बालू से लदे ओवरलोड ट्रकों पर कार्यवाही की गई।खनन निरीक्षक अयोध्या ने फोन पर बताया कि बालू घाट की जानकारी नहीं है।रात होने के कारण रॉयल्टी चेक नहीं हो पाया,ओवर लोड में 13 ट्रक पकड़े गये।वहीं एसडीएम रूदौली द्वारा जानकारी दी गई कि एक दो गाड़ी छोड़कर बाकी किसी गाड़ी की रॉयल्टी नहीं थी।खनन निरीक्षक के बयान से प्रतीत हो रहा है कि खनन निरीक्षक खनन माफियाओं को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।


ओवर लोड बालू खनन वाहनों के कारण मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त


रूदौली कोतवाली क्षेत्र में कई दिनों से घाघरा घाट से बालू लादकर चल रहे ओवर लोड ट्रकों व डंफरों के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग से अख्तियारपुर होते हुए तराई के घाघरा घाट तक मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया।

तराई क्षेत्र की लगभग 5 किलोमीटर लम्बी कई दर्जन गांवों को जोड़ने वाली यह सड़क ओवर लोड खनन वाहनों के कारण पूरी तरह से डामर गायब हो गया है जो गड्ढों में तब्दील हो गई है जिस पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे ही गड्ढे हैं जिसपर गन्ना लादकर निकलने वाली किसानों की ट्रेक्टर ट्रालियां आए दिन पलट जाती हैं जिससे किसानों व राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।इस मार्ग पर बनी पुलिया कई जगह से टूट गई हैं।इस सड़क पर गिट्टी का कहीं भी नामोनिशान तक नहीं बचा है।सड़क रबड़ की तरह बढ़ रही है।अभी लगभग एक सप्ताह पूर्व ओवर लोड बालू लादकर निकल रहे डम्फर ने ग्राम अख्तियारपुर चौराहे पर लगे बिजली के पोल व ट्रांसफार्मर और सड़क के किनारे लगे पेड़ में ज़ोरदार टक्कर मारकर तोड़ दिया था।जिसपर कार्यवाही के लिए अख्तियारपुर के ग्रामीणों ने रोड जाम कर विरोध जताया था जिसपर प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही न होने से ग्रामीणों में अभी भो काफी आक्रोश है।

0 views0 comments

Comentarios


bottom of page