संवाददाता सुनील कुमार गुप्ता
केपीपीएन नियूज
बहराइच:पयागपुर मे अखिलेश बोले भाजपा का छोटा नेता छोटा झूठ बोलता है बड़ा नेता बहुत बड़ा झूठ
उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच की पयाग पुर मे चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा सुप्रीमो पूर्व मंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। कहा इनके छोटे नेता छोटा और इनका बड़ा नेता बहुत बड़ा झूठ बोलते है।अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा के मंत्री पुत्र किसानों पर गाड़ी चढ़ा देता है किसान विरोध करे उस पर लाठी चलवाते है।इस लिए बाबा जी जल्द ही अपने मठ पर जाने वाले है।जनसभा को संबोधित करते हुए श्री यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए किसानों की आय दुगनी करने पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार में महंगाई डबल हो गई है। इस बार जनता इन्हे उखाड़ फेंकेगी। भाजपा को झूठ की पार्टी बताया।और कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों की जेब से पैसा निकाल कर तिजोरी भरने का काम कर रही है। किसानों का चर्चा करते हुए कहा कि लखीमपुर में मंत्री पुत्र अपनी गाडी से किसानों को कुचल दिया, सरकार कार्रवाई नहीं कर रही थी।हम लोगों ने दबाव बनाया तब कार्रवाई हुई। अब पता चला है कि मंत्री पुत्र को जमानत मिल गई है लेकिन जनता सब देख रही है। जनता इस बार इनकी जमानत जब्त कर देगी। इस बार उत्तर प्रदेश का किसान इनको साफ कर देगा।किसानों को ब्याज मुक्त लोन की सुविधा देने का वादा भी किया है। कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी।श्री यादव ने कहा कि B ED और TET पास युवाओं को सरकार बनने पर समायोजित किया जाएगा। तथा बेसिक शिक्षा विभाग में महिलाओं को उनको गृह जनपद में तैनात किया जाएगा और अध्यापकों को घर से 100 किलोमीटर के अंदर तैनात किया जाएगा। इण्टर पास लड़कियों को 36 हजार रुपये की मदद की जाएगी और लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दिया जाएगा। समाजवादी पेंशन 15 सौ रुपए महीना देने की घोषणा की। 22 लाख नौजवानों को आईटी सेक्टर में रोजगार दिलाने का भी वादा किया। फ्री राशन की चर्चा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर गरीबों को मुफ्त में राशन दिया जाएगा।राशन के साथ में सरसों का तेल, घी और मिल्क पाउडर भी मिलेगा। शहरी क्षेत्रों के लिए 10 रुपये में पेट भर खाना खाने के लिए कन्टीन खोली जाएगी। सरकारी नौकरियों में 11 लाख पद खाली हैं जिन्हें सरकार बनने पर भरने का काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि काका गए हैं तो बाबा भी चले जाएंगे। आवारा पशुओं पर तंज कसते हुए कहा कि किसानों रात रात भर जागकर खेतों रखवाली करनी पड़ती है। सरकार के लोगों ने गौशाला का पैसा लूट लिया है।समाजवादी सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली और किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा भी किया है। किसानों से वादा करते हुए कहा कि सरकार बनने पर प्रत्येक फसल के लिए एमएसपी लागू की जाएगी ।15 दिन के अंदर गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम बाराबंकी नानपारा मार्ग को फोरलेन बनाना चाहते थे लेकिन सरकार ने हमें इसकी इजाजत नहीं दी थी।
コメント