top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

बहराइच जिले के तहसील कैसरगंज के अधिकारियों के आदेशों का लेखपाल दिखा रहे ठेंगा


केपीपीएन संवाददाता सुनील कुमार गुप्ता


बहराइच जिले के तहसील कैसरगंज के आर अधिकारियों के आदेशों का विजयपुर हल्का लेखपाल विजयलक्ष्मी पति प्रतिनिधि स्थानांतरण करने के लिए प्रधान हदीसुल निशा विजयपुर ने दिनांक 15 _11_21 को क्षेत्र में कार्य ना किए जाने के संबंध में स्थानांतरण करने का ऑनलाइन शिकायत किया था लेकिन अभी तक लेखपाल ने अपना चार्ज नहीं दिया यही नहीं सैदापुर निवासी कमरुद्दीन ने अपनी जमीन की पैमाइश के लिए उप जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था उसके बावजूद पैमाइस करने में कई दिनों से टालमटोल करता रहता है जबकि विपक्षी लोगों ने थाना कैसरगंज में तहरीर दी थी उस तहरीर के आधार पर प्रधान प्रतिनिधि ने लेखपाल से फोन द्वारा बात किया गया तो उन्होंने उल्टा ही बलात्कार मैं फसाने की बात कही इस संबंध को लेकर मीडिया कर्मी सुनील कुमार गुप्ता से प्रधान प्रतिनिधि ने बताया दबंग लेखपाल अपनी दबंगई दिखाकर सैदापुर मैं पैमाइश नहीं कर रहा है अब देखना यह है कि योगी सरकार में खबर प्रकाशित करने के बाद लेखपाल के ऊपर कारवाही होती है या फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया है

1 view0 comments

Comments


bottom of page