बलिया सांसद ने दी बड़ी सौगात, एक साथ रखी इतनी सड़कों की आधारशिला
बलिया। किसान मोर्चा के निर्वतमान राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय जनपद वासियों से किए गए एक-एक वादा याद है।सभी वादों को एक-एक कर पूरा किया जाएगा। इसके लिए धन आड़े नहीं आएगा।रविवार को लोक निर्माण विभाग बलिया के डाक बंगले में विधानसभा फेफना, बैरिया व बलिया में बनाए जाने वाले तीन दर्जन सड़कों का शिलान्यास कर बतौर मुख्य अतिथि सांसद ने कहा कि तीन दर्जन सड़कों की लागत लगभग साठ करोड़ रुपया है। केंद्र व प्रदेश की सरकार आम जनता के लिए रोजाना ही एक न एक जनपयोगी कार्य कर रही है। किसान बिल को लेकर विपक्ष अनर्गल प्रलाप कर रहा है। विपक्ष के लोग किसानों को उकसा कर आंदोलन करा रहे हैं। इस बात को जनता जानती है। भाजपा की सरकार विकास के लिए तत्पर है। सबका साथ सबका विकास भाजपा के खून में है। कहा कि चुनावी घोषणा में जिन-जिन कार्यो का उल्लेख किया गया था, उन सभी कार्यों का संपादन समय से होगा। इस मौके पर प्रेम प्रकाश सिंह पिंटू, राजेश सिंह, अमरजीत सिंह, विनोद सिंह,चंद्र प्रकाश पाठक, राजेश सिंह, अभय सिंह, समाजसेवी सुशील पांडे, संजीव कुमार डम्पू, प्रदीप सिंह, राम प्रकाश सिंह,वशिष्ठ दत्त पांडे, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एस के सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू व संचालन उपाध्यक्ष अमिताभ ने किया।
Comments