top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

बलिया सांसद ने दी बड़ी सौगात, एक साथ रखी इतनी सड़कों की आधारशिला


बलिया सांसद ने दी बड़ी सौगात, एक साथ रखी इतनी सड़कों की आधारशिला

बलिया। किसान मोर्चा के निर्वतमान राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय जनपद वासियों से किए गए एक-एक वादा याद है।सभी वादों को एक-एक कर पूरा किया जाएगा। इसके लिए धन आड़े नहीं आएगा।रविवार को लोक निर्माण विभाग बलिया के डाक बंगले में विधानसभा फेफना, बैरिया व बलिया में बनाए जाने वाले तीन दर्जन सड़कों का शिलान्यास कर बतौर मुख्य अतिथि सांसद ने कहा कि तीन दर्जन सड़कों की लागत लगभग साठ करोड़ रुपया है। केंद्र व प्रदेश की सरकार आम जनता के लिए रोजाना ही एक न एक जनपयोगी कार्य कर रही है। किसान बिल को लेकर विपक्ष अनर्गल प्रलाप कर रहा है। विपक्ष के लोग किसानों को उकसा कर आंदोलन करा रहे हैं। इस बात को जनता जानती है। भाजपा की सरकार विकास के लिए तत्पर है। सबका साथ सबका विकास भाजपा के खून में है। कहा कि चुनावी घोषणा में जिन-जिन कार्यो का उल्लेख किया गया था, उन सभी कार्यों का संपादन समय से होगा। इस मौके पर प्रेम प्रकाश सिंह पिंटू, राजेश सिंह, अमरजीत सिंह, विनोद सिंह,चंद्र प्रकाश पाठक, राजेश सिंह, अभय सिंह, समाजसेवी सुशील पांडे, संजीव कुमार डम्पू, प्रदीप सिंह, राम प्रकाश सिंह,वशिष्ठ दत्त पांडे, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एस के सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू व संचालन उपाध्यक्ष अमिताभ ने किया।

2 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page