top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

बदलते जमाने के साथ पुरानी पद्वति से गुड़ बनाने की कला दोहराई

रतसर (बलिया)

बदलते जमाने के साथ पुरानी पद्वति से गुड़ बनाने वाली व बैलों से चलने वाली कोल्हू इतिहास के पन्नों में तब्दील हो गई है। करीब ढाई दशक पूर्व कोल्हू से बनने वाली गुड़ की सोंधी खुशबू लोगों को अपनी ओर बरबस ही खिंच लाती थी।


आज जिस चीनी को देखकर लोगों की लार टपकती है वहीं घर के बड़े बुजुर्ग इसे रसोई में देखकर आग बबूला हो जाया करते थे।कोल्हू का नाम सुनते ही गन्ने के रस व गुड़ की सोंधी खुशबू मन मस्तिष्क में घुलने लगती है। जाड़े के दिनों में हर दरवाजे पर गन्ना पेराई के दौरान कच्चा रस पीने की लोगों में होड़ मची रहती थी लेकिन यह पुराने जमाने की बात हो कर रह गई है। गन्ने की पेराई मशीन के माध्यम से होने लगी है। दो दिन का काम दो घंटे में हो जाता है।


वैसे दो दशक पहले की अपेक्षा गन्ने की पैदावार में भारी कमी आई है। लेकिन ग्रामीण आंचलों में लगभग हर दरवाजे पर कोल्हू देखने को मिल जाते है। हालांकि कोल्हू नई पीढ़ी के बच्चों के लिए कौतूहल का विषय बने है। बच्चे बड़ों से सवाल करते है कि इतना भारी भरकम पत्थर लाया कैसे गया जिसका जबाब देना बड़े बुजुर्गों के लिए भी टेढ़ी खीर है। जनऊपुर निवासी श्रीकान्त पाण्डेय, प्रेमनारायन पाण्डेय, सिद्धनाथ पाण्डेय पुराने दिनों को याद करते हुए बताते है कि न तो अब पहले जैसी गन्ने की पैदावार रही न ही कोल्हू के माध्यम से पेराई करने का लोगों में उत्साह रहा। बताते है कि इसके लिए प्रशिक्षित बैलों की जोड़ियां हुआ करती थी जो अनवरत 8 से 10 घंटे तक कोल्हू के इर्द-गिर्द चक्कर लगाते थे। उन्हें कोल्हू के बैल के नाम से जाना जाता था। कोल्हू अब इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page