दो बदमाशों को मुडभेड़ में दबोचा, पुलिस टीम को मिला 20 हजार का ईनाम
केपीपीएन संवाददाता शोएब गाज़ी ,
लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डीसीपी उत्तरी एस चिनप्पा एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह व एसीपी गाज़ीपुर सुनील शर्मा के नेतृत्व में गुड़म्बा थाना प्रभारी सतीश चन्द्र साहू व उनकी क्राइम टीम के सब इंस्पेक्टर मारूफ आलम हेड कांस्टेबल अश्वनी दीक्षित हेड कांस्टेबल अब्दुल कलीम हेड कांस्टेबल अवधेश गिरी सब इंस्पेक्टर असित यादव ने मुखबिर की सूचना पर दोनो बदमाशों का पीछा किया इस दौरान बदमाश ने फायरिंग की जवाबी फायरिंग में बदमाश असलम टांडा के पैर में गोली लगी असलम का दूसरा साथी अतीक भी गिरफ्तार कर लिया गया दोनों बदमाश शातिर किस्म के स्नेचर हैं दो दिन पहले हुई गुडंबा थाने के अंतर्गत चेन स्नेचिंग में भी इन्ही का हाथ बताया जा रहा है ये दोनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं शहर के कई थानों में इनके विरुद्ध मुकदमे भी दर्ज हैं एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के नेतृत्व में गुड़म्बा थाना प्रभारी व क्राइम टीम लगातार बड़े गुडवर्कों को अंजाम देती आ रही है इस से पहले भी कुर्सी रोड भाखामऊ में 25 हज़ार के इनामी बदमाश को मुडभेढ़ कर दबोचा था व विधानसभा चुनाव रिजल्ट आने के दौरान ही स्कॉर्पियो क्लब के पास एक शातिर अपराधी को दबोचा था आज पकड़े गए बदमाशों के पास सोने की दो चेन 315 व 312 बोर के दो तमंचे दस हज़ार रूपये नगद बरामद किए बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम को लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर ने बीस हज़ार रूपये इनाम में दिए मुडभेढ़ कर गिरफ्तार करने में क्राइम टीम गुडंबा के साथ कांस्टेबल अरशद अली कॉन्स्टेबल राजकुमार सरोज भी शामिल रहे।
コメント