बिला तफरीक मजहब व मिल्लत जरूरत मंदो और मोहताजों की मदद करना हमारा दीनी व इमानी फरीजा है.. मौलाना सलामत हुसैन नदवी
केपीपीएन संवाददाता
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाने अन्तर्गत मदरसा सुलेमानिया लितह फिजिल कुरान सैदपुर जागीर सुंदर विहार कॉलोनी जानकीपुरम विस्तार लखनऊ की तरफ से 200 गरीब एवं बेसहारा लोगों में कंबल वा लेहाफ भारी मात्रा में तक्सीम किए गए।इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान मौलाना सलामत हुसैन नदवी ने कहा कि इस वक्त पूरी दुनिया में जो नाजुक सूरते हाल पैदा हो गई हैं। इसमें समाज का हर तबका परेशान है। इसी वजह से मदरसा सुलेमानिया एवं उसके तमाम आराकीन व जिम्मेदार हजरात की तरफ से कंबल तकसीम किये जाने का प्रोग्राम मुनाकिद किया गया। क्योंकि गरीब मोहताज एवं जरूरतमंदों की मदद करना हम सबका इमानी एवं दीनी फरीजा है। ऊपर वाले ने हम सब को अगर इस लायक बनाया है तो हमें समाज के दबे कुचले लोगों की जरूर मदद करनी चाहिए। वरना हमारा मालिक कल कयामत के दिन हम सबसे पूछेगा कि हमारा फला बंदा झोपड़ी में ठंड से मर गया तुमने उसकी खबर क्यों नहीं ली मदद क्यों नहीं कि मौलाना ने यह भी कहा कि इंसानों के साथ हमदर्दी करना मकसदे जिंदगी होना चाहिए। और मजहब और जात बिरादरी से उठकर इंसानी बुनियादो पर हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए ताकि मुल्क के अंदर अमनो शांति चैनो सुकून और ऊखूवत और भाईचारे की फिजा व माहौल कायम हो और परेशान लोगों का दुख दर्द हमारे दिलों में पैदा हो।इस मौके पर कार्यक्रम में शामिल एस ए प्रसाद यादव ने कहा कि दुनिया में जितने धर्म मजहब आए हैं ।उन सबका मकसद इंसानियत की फल्हा व बहबूद है ।कोई मजहब इंसानियत पर जुल्मों जियादति की तालिम नहीं देता जो इंसानो पर जुल्मो जियादती करता है। उसका धर्म से कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा काम हम सबको हमेशा करते रहना चाहिए। ताकि गरीब की मदद हो सके और वो भी आगे बढ़े ऐसे मौके पर कॉलोनी के तमाम लोग जैसे एस ए प्रसाद यादव, पंकज सिंह, कमरूदीन साहब ,सुधीर दीक्षित, अरुन तिवारी ,बृजेश यादव,पीताम्बर यादव,अरून यादव,शादाब वारसी ,मोहम्मद अली, मोहम्मद अख्तर ,हाफिज इरशाद आलम, ,सादुल्ला सलामत इत्यादि तमाम लोग उपस्थित रहे।
Comments