हिंडौन तहसील संवाददाता (टीकाराम शर्मा)
20-07-21 हिंडौन तहसील ब्राहमण समाज के द्वारा विगत दिवस 2018 आएएस परीक्षा परिणाम घोषित होने पर मंगलवार को समाज के राजस्थान प्रशासनिक सेवा मे चयनित संदीप शर्मा अजीजपुर तथा शेखर शर्मा बेरखेड़ा तथा कुमारी मेघाा शांडिल्य हिंडौन का RAS परीक्षा मे चयन होने पर स्वागत सम्मान किया गया जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम व सरस्वती मां के चित्रपटल के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राह्मण समाज हिंडौन तहसील अध्यक्ष अशोक शर्मा के द्वारा कि गई समाज के गणमान्य लोगों के द्वारा चयनित आएएस अधिकारीयो का माला व साफा पहनाकर व भगवान परशुराम जी का चित्रपट भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया ब्राहमण समाज तहसील अध्यक्ष अशोक शर्मा व जेपी शर्मा मनोनीत पार्षद प्रदेश प्रचार मंत्री राजस्थान प्रदेश ब्रह्मदेव समाज व टीसी व्यास ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के ऐसे बच्चों से सभी को शिक्षा लेने चाहिए व ऐसे बच्चों पर समाज को गर्व है राधेश्याम शर्मा पूर्व अध्यक्ष तहसील ब्राह्मण समाज बाड़ा बालों तथा राम अवतार दादा देवी सहाय झरेड़ा धर्मेंद्र शर्मा महासचिव ब्राह्मण समाज कैलाश बाजना राजेंद्र पार्षद पूरन मांसलपुरिया एवं समाज के सभी बुजुर्गों द्वारा तीनों बच्चों को आशीर्वाद दिया साथ ही लकी शर्मा अध्यक्ष ब्राह्मण समाज ( महिला प्रकोष्ठ ) तहसील हिंडौन द्वारा भी अपने उद्बोधन में बच्चों को निरन्तर आगे बढ़ते रहने की कामना की जिस पर इस मौके पर गोरेलाल पंडित , शुभम तिवारी पत्रकार , बबली चतुर्वेदी ,गजानंद सहारिया विजयपुरा , विनोद शर्मा सर्वेयर वेद प्रकाश सहरिया, साधना शर्मा अध्यापिका राजेंद्र शर्मा पार्षद राजकुमार पंडा पूरन मांसलपुरिया बनवारी लाल शर्मा अध्यापक ब्रह्मानंद पंडा एवं अन्य गणमान्य ब्राह्मण समाज के समस्त पदाधिकारी गण इस मौके पर रहे उपस्थित
Comments