top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

ब्राह्मण समाज के नवनिर्वाचित सरपंचों व पार्षदों का ग्राम पंचायत पाली में नववर्ष के अवसर पर सम्मान


संवाददाता टीकाराम शर्मा



सूरौठ तहसील के समीपवर्ती ग्राम पाली गांव निवासी राधेश्याम पंडित जी पाली वालों की ओर से ब्राह्मण समाज के नवनिर्वाचित सरपंचों व हिंडौन तहसील के ब्राह्मण समाज के नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम जी के चित्र पटेल के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीलाल कटारा सोमली वालों की ओर से की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज सहारिया जटवाड़ा जिला न्यायधीश जयपुर रहे व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संयुक्त शासन सचिव जयपुर टीकाराम शर्मा रहे व बाहर से पधारे हुए सभी ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोगों का राधेश्याम शर्मा पाली वालों की ओर से माला व साफा पहनाकर जोरदार तरीके से भव्य स्वागत किया गया व सूरौठ सरपंच पिंकेश शर्मा व ढिंढोरा सरपंच कीर्ति शर्मा को शाल उडाकर व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया इस मौके पर कार्यक्रम का मंच संचालन राधा मोहन शर्मा सोमली वालों व भूपेंद्र शर्मा के द्वारा किया गया इस मौके पर चौबीसा ब्राह्मण समाज अध्यक्ष रामनिवास शर्मा खेड़ी हैवत सूरौठ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष बाबूलाल पाराशर ब्राह्मण समाज चौबीसा महामंत्री ओमप्रकाश भुकरावली वाले सूरौठ पूर्व युवा ब्राह्मण समाज अध्यक्ष अवधेश शर्मा. रामअवतार शर्मा. शुभम तिवाडी चौबीसा ब्राह्मण समाज के उपाध्यक्ष देवकीनंदन शर्मा आदि ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोग इस मौके पर उपस्थित रहे अंत में ब्राह्मण समाज अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने बताया कि अब नई साल की शुरुआत में सभी ब्राह्मण समाज के लोग मिल जुलकर निकाले व हिंडौन तहसील ब्राह्मण समाज अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज को एकजुट रहकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करे व समाज हित में कार्य करने के लिए आग्रह किया

चौबीसा उपाध्यक्ष देवकीनंदन शााास्त्री ने कहा कि शादी विवाह में फिजूलखर्ची को बंद करें व बेटियों की शिक्षा पर जोर देने की बात कही ओर महामंत्री ओमप्रकाश भुकरावली वालों ने सम्मान समारोह आयोजन कर्ता राधेश्याम पाली वालों के द्वारा सम्मान समारोह में सभी का सम्मान करने के लिए आभार व्यक्त किया ओर नववर्ष की शुभकामनाएं दि राधेश्याम शर्मा पाली वालों ने अपने संबोधन में व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के लोगों को एकजुट रहने की बात कही।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Komentáře


bottom of page