top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

बाराबंकी पुलिस क्लब डाइनिंग रूम का किया गया उद्घाटन




बाराबंकी 4 दिसम्बर पुलिस क्लब में नवनिर्मित डाइनिंग रूम के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त पुलिस महानिरीक्षक श्री एन.बी.सिंह के साथ चार अवकाश प्राप्त पुलिस उपाधीक्षक और एक सूबेदार मेजर को सम्मानित किया गया श्री एन.बी.सिंह वर्ष 1970 बैच के पी.पी.एस, वर्ष 1985 में भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नत होने के बाद हरिद्वार, बाराबंकी, सुलतानपुर, झांसी के पुलिस अधीक्षक रहे और प्रोन्नत के बाद फैजाबाद वर्तमान में अयोध्या के पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं मेरठ के पुलिस महानिरीक्षक भी तैनात रहे श्री बलदेव सिंह 1961 बैच के उपनिरीक्षक थे और 1961-1967 तक बाराबंकी में तैनात रहे श्री त्रिभुवन प्रसाद बनौधा वर्ष 1965 बैच के उपनिरीक्षक थे श्री त्रिभुवन प्रसाद बनौधा की भी बाराबंकी की पहली तैनाती थी और वे वर्ष 1999 में सेवा निवृत्त हुए श्री शिव शरण मिश्र वर्ष 1963 में उपनिरीक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त कर जनपद बाराबंकी में लगभग 07 वर्ष तैनात रहे, उनके पुत्र श्री प्रदीप कुमार मिश्र लगभग 20 वर्ष बाद इसी जनपद में तैनात रहे । श्री प्रदीप कुमार मिश्र का पुलिस विभाग में अत्यन्त विशिष्ट योगदान रहा, उन्हें भारत सरकार द्वारा दो बार वीरता का पुलिस पदक प्रदान किया गया इस अवसर पर उक्त अधिकारियों द्वारा बाराबंकी से जुड़ी पुरानी यादें साझा की गयी श्री एन.बी.सिंह ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा पुलिस क्लब का कायाकल्प स्तुप्य है । पुलिसकर्मी और अधिकारी एक स्तरीय स्थान पर रहेगा तो निश्चित रूप से उसकी कार्यशैली में गुणात्मक परिवर्तन आयेगा डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी ने इस अवसर पर अतिथियों के स्वागत करने के साथ-साथ अपनी पुलिस टीम की सराहना की, उन्होने कहा कि अवकाश प्राप्त अधिकारियों से हमें उनके अनुभव का लाभ मिलता है और पुलिस क्लब में हुए इस आमूल परिवर्तन का श्रेय प्रतिसार निरीक्षक श्री राज कुमार मिश्र व उनकी टीम को दिया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी डॉ0 आदर्श सिंह ने पुलिस क्लब में हुए कायाकल्प व परिवर्तन की सराहना करते हुए पुलिस लाइन व थानों में सहयोग करने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम का संचालन नवागत पुलिस उपाधीक्षक श्री नवीन कुमार सिंह द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री आर0एस0 गौतम, उपजिलाधिकारी सदर श्री अभय कुमार पांडेय, क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री सीमा यादव, क्षेत्राधिकारी सदर श्री राम सूरत सोनकर, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन सुश्री शाहिदा नसरीन आदि अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page