अनुराग मेहरोत्रा बाराबंकी ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के पुलिस अधीक्षक अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा थाना दरियाबाद की नवनिर्मित "कस्बा चौकी दरियाबाद" का उदघाट्न किया गया तथा इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों,ग्राम प्रहरियों, छात्र- छात्राओं व पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा थाना दरियाबाद की नवनिर्मित चौकी कस्बा दरियाबाद का फीता काटकर उदघाट्न किया गया।
उदघाट्न के पश्चात पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा थाना परिसर में उपस्थित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों,ग्राम प्रहरियों, छात्र- छात्राओं व पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए उन्हें सम्मानित किया
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट पंकज कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सुश्री शाहिदा नसरीन व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Commenti