top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

बाराबंकी कमरिया बाग कब्रिस्तान में हो रहे अवैध निर्माण रोकने के लिए दिया ज्ञापन


बाराबंकी कमरिया बाग कब्रिस्तान में हो रहे अवैध निर्माण रोकने जाने के संबंध में एसडीएम सदर को ज्ञापन दिया कब्रिस्तान कमेटी


बाराबंकी 3 दिसम्बर

कमरियाबाग कब्रिस्तान कमेटी के सदस्यों ने कब्रिस्तान में हो रहे अवैध निर्माण रोके जाने के संबंध में एसडीएम सदर अभय कुमार पांडे व नगर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर निर्माण कार्य तत्काल रोके जाने व जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की जिस पर एसडीएम सदर ने तत्काल कोतवाल नगर को आदेश दिया कि निर्माण कार्य को तुरंत रुकवा कर और जांच कर हमें जांच आख्या प्रेषित करें। एसडीएम सदर ने कमेटी के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि मौके की जांच अतिशीघ्र कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


इस मौके पर कमरिया बाग कब्रिस्तान के अध्यक्ष मोहम्मद नईम ने बताया कि गाटा संख्या 2745 पर जो अवैध निर्माण कर कर रहे हैं उनको तत्काल रोका जाए जिस पर एसडीएम सदर ने कोतवाली को निर्देश दिया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें और निर्माण कार्य तुरंत मौके पर जाकर बंद कराने का भी आदेश दिया है। कमरिया बाग कब्रिस्तान आजादी से पहले कायम चला आ रहा है, यह नाम जेडे की जमीन है, जमीदारों की जमीन पर कब्रिस्तान कायम है। कुछ लोगों ने इसे आबादी घोषित करा कर फर्जीवाड़ा करके रजिस्ट्री आदि करा रहे हैं। इसी का यह प्रमाण है कि सुनीता चौरसिया पत्नी सुशील कुमार अभय नगर निवासी है जो यह बता रहे हैं कि यह मैंने रजिस्ट्री द्वारा खरीदा है। जुज भाग पर 7 फीट गड्ढा खोदकर कबरों को क्षतिग्रस्त किया व उनमे मिले हुए अवशेषों (हड्डी) इत्यादि मिट्टी के साथ में ट्रैक्टर-ट्राली द्वारा फेकवा दिया। कुछ अवशेष जल्दबाजी में वहीं पड़े हैं। जबकि हाईकोर्ट इलाहाबाद डबल बेंचो का आदेश है कि जमीन किसी की भी हो या कबरे बनी हुई है तो उसे कब्रिस्तान माना जाएगा।ये ईश्वर और अल्लाह की भी सम्पित है, इसी में लगाए पेड़ हो तो यह भी कब्रिस्तान की मिल्कियत मानी जाएगी ।बिना मानचित्र पास कराएं निर्माण कराया जाना, 7 फीट गड्ढा खोदना कानूनन अपराध है, ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाये । जब तक उक्त प्रकरण की पैमाइश ना हो तथा भू अभिलेखों की जांच ना होवे उस समय तक निर्माण रुकवाया जाना जनहित में आवश्यक है ।

इस मौके पर मुख्य रूप से तैय्यब बब्बू ,ताज बाबा राईन, मो आसिफ एडवोकेट, सादिक हुसैन, हाफिज सलमानी, सिराजुद्दीन अंसारी, शकील सलमानी, शमीम चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।

1 view0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page