बाराबंकी गन्ना दफ्तर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर किसानों के समर्थन में पहुंचे सपा एमएलसी राजेश यादव राजू व सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहम, सुबेहा चेयरमैन चौधरी अदनान, किसान नेता जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा, व उपाध्यक्ष उत्तम वर्मा, के साथ मिलकर कहा कि हम आपके साथ हैं, मैं भी किसान हूं! किसानों के दर्द को अगर किसी ने पहचाना है, तो वो समाजवादी पार्टी आदरणीय मुलायम सिंह यादव ने जाना हैं, एमएलसी राजेश यादव राजू ने तुरंत अधिकारियों से फोन पर बात की अधिकारियों ने 14 अतिरिक्त तौल केन्द्र बनाने की घोषणा की, व कल सुबह से ही धान तौल की शुरुआत की जायेगी, किसानों ने भी अपनी शर्त रखी है कि वह दिन में ही तौल करायेंगे, अधिकारियों के अश्वाशन के बाद एमएलसी राजेश यादव राजू ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर हम 7 दिसंबर को सभी तहसीलों पर हम सब एक साथ सड़कों पर उतरेंगे, किसानों के खिलाफ किसी भी कीमत पर अन्याय बर्दास्त नहीं किया जायेगा,देश व प्रदेश की सरकारें सत्ता के मद में चूर है, सपा इनकी ईंट से ईंट बजाने का काम करेगी, साथ में मौजूद पूर्व चेयरमैन हफीज भारती, जिलाउपाध्यक्ष हिमांशु यादव, कुँवर ज्ञान सिंह प्रधान, अमित यादव, लोकनाथ प्रधान, रमेश वर्मा, सन्तबख्श प्रधान, रिंकू वर्मा, सतीश वर्मा विनोद प्रधान , राजकुमार प्रधान, हंसु वर्मा नीरज यादव प्रधान, किशोर वर्मा, राम सुफल रावत, रमेश गौतम, मो० अयुब सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे!
top of page
Search
Recent Posts
See Allख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...
470
कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...
50
सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...
30
bottom of page
Comments