top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

बागपत-मेरठ मार्ग पर गड्ढे बने जान का जोखिम



केपीपीएन संवाददाता



गड्ढों से हर रोज हो रही है दुर्घटनाएं


अधिकारी सबकुछ जानकर भी साधे हुए है चुप्पी


बागपत-मेरठ मार्ग पर जगह-जगह गहरे-गहरे गड्ढे हो गये है, जिस कारण यहां पर हर रोज दुर्घटनाएं घटित हो रही है, लेकिन अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।


बागपत-मेरठ मार्ग पर सिटी प्लाजा व हनुमान धर्मकांटे के पास सड़क की स्थिति ज्यादा खराब है। यहां पर सड़क में गड्ढे है या गड्ढों में सड़क इसका पता ही नहीं चलता। इन गड्ढों में फंसकर हर रोज बाइक सवार लोग चोटिल हो रहे है। साथ ही वाहनों के मेंटीनेंस का खर्च भी बढ़ता जा रहा है। यहां के लोग इसकी शिकायत कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से कर चुके है, लेकिन उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। आज भी यहां पर समस्या जस की तस बनी हुई है। शांति समिति बागपत के सदस्य एवं प्रमुख समाज सेवी हाजी यासीन ने प्रशासन से सड़क को जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त कराने की मांग की है, ताकि यहां पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

1 view0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page