top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

बागपत पुलिस ने महज 3 घंटे में गिरफ्तार किया लूटेरा



केपीपीएन संवाददाता


बागपत पुलिस की मुस्तैदी के चलते महज 3 घंटे में लूट के एक आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो लूटेरे भागने में सफल रहे।मिली जानकारी के अनुसार बागपत-मेरठ रोड़ पर शनिवार की रात तकरीबन 9 बजे के करीब रविन्द्र कुमार नाम के व्यापारी से लूटेरो ने लगभग 30 हजार रूपये लूट लिये। सब इंस्पेक्टर गजेन्द्र सिंह और उनकी टीम ने भागते हुए लूटेरों में से एक लूटेरे को पकड़ लिया। जब सब इंस्पेक्टर लूटेरे को बाइक पर बैठाकर थाने ले जा रहे थे, तब उस समय मौका पाकर लूटेरे ने सब इंस्पेक्टर की पिस्टल लूट ली और बाइक से कूदकर भाग गया। सूचना मिलते ही तुरन्त बागपत एसएचओ की टीम और एसओजी की टीम ने कार्यवाही करते हुए काम्बिंग शुरू कर दी। शनिवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे लूटेरे से पुलिस का सामना हो गया और उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें कांस्टेबल सिराज खान घायल हो गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गयी फायरिंग में लूटेरा जख्मी हो गया और पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने बताया कि लूटेरे का नाम गौरव है जो बागपत के टटीरी का रहने वाला है। लूटेरे से 95 सौ रूपये, पुलिस से लूटी हुई पिस्टल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है। घायल लूटेरे और घायल कांस्टेबल सिराज खान को उपचार के लिये अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दावा किया कि अन्य लूटेरों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Opmerkingen


bottom of page