केपीपीएन संवाददाता
बागपत पुलिस की मुस्तैदी के चलते महज 3 घंटे में लूट के एक आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो लूटेरे भागने में सफल रहे।मिली जानकारी के अनुसार बागपत-मेरठ रोड़ पर शनिवार की रात तकरीबन 9 बजे के करीब रविन्द्र कुमार नाम के व्यापारी से लूटेरो ने लगभग 30 हजार रूपये लूट लिये। सब इंस्पेक्टर गजेन्द्र सिंह और उनकी टीम ने भागते हुए लूटेरों में से एक लूटेरे को पकड़ लिया। जब सब इंस्पेक्टर लूटेरे को बाइक पर बैठाकर थाने ले जा रहे थे, तब उस समय मौका पाकर लूटेरे ने सब इंस्पेक्टर की पिस्टल लूट ली और बाइक से कूदकर भाग गया। सूचना मिलते ही तुरन्त बागपत एसएचओ की टीम और एसओजी की टीम ने कार्यवाही करते हुए काम्बिंग शुरू कर दी। शनिवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे लूटेरे से पुलिस का सामना हो गया और उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें कांस्टेबल सिराज खान घायल हो गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गयी फायरिंग में लूटेरा जख्मी हो गया और पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने बताया कि लूटेरे का नाम गौरव है जो बागपत के टटीरी का रहने वाला है। लूटेरे से 95 सौ रूपये, पुलिस से लूटी हुई पिस्टल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है। घायल लूटेरे और घायल कांस्टेबल सिराज खान को उपचार के लिये अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दावा किया कि अन्य लूटेरों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Opmerkingen