मानक नगर थाना क्षेत्र की घटना,
आलमबाग।
मानक नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेखौफ बाइकसवार बदमाशो ने शनिवार दोपहर सरेराह युवती से पर्स लूट की वारदात को अंजाम दे फरार हो गए।पीड़िता के शोर मचाने पर उपस्थित लोगों ने कंट्रोल रूम नंबर पर पुलिस को सूचना दी।वहीं पीड़िता ने मानक नगर थाने पर पहुंचकर लिखित शिकायत की है।
कृष्णा नगर के कनौसी में रहने वाली रंजना पुत्री सुरेन्द्र कुमार शनिवार दोपहर मानक नगर ओवरब्रिज के निकट स्थित ब्यूटी पार्लर से निकलकर अपने घर के लिए निकली थी इसी दौरान अवध चौराहा की ओर से मोटरसाइकिल सवार दो युवक तेज रफ्तार में झपट्टा मार युवती के हाथ से पर्स छिन फरार हो गए। वहीं युवती के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने कंट्रोल रूम नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पीड़िता ने स्थानीय थाने मानक नगर पहुंच कर लिखित शिकायत की है।पीड़िता के मुताबिक उसके पर्स में चार हजार रुपये नगद , एक वीवो का मोबाईल फोन व अन्य दस्तावेज थे।
वहीं आशियाना क्षेत्र के नाबार्ड बैंक के निकट शुक्रवार रात बाइकसवार तीन बदमाशों ने सेक्टर जी मे रहने वाली अंशु पुत्री प्रकाश पैदल घर जाते समय झपट्टा मारकर मोबाईल फोन लूटकर फरार हो गए पीड़िता के मुताबिक मोबाइल के कवर में चार हजार रुपये नगद रखे थे जिसे लुटेरे छीन ले गए है। आशियाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Comments