केपीपीएन
संवाददाता बृजेंद्र कुमार
बीकेटी स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र के तहत 100 बेनिफिसरी को किया गया वैक्सीनेश
बख्शी का तालाब। लखनऊ। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बख्शी का तालाब पर और साथ ही साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कठवारा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजागढ़ा पर भी कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु जिले स्तर से सेशन प्लान कराया गया था। जिस क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सी का तालाब पर अधीक्षक डॉ जेपी सिंह की अध्यक्षता में 100 बेनिफिसरी को कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया। डॉक्टर जेपी सिंह ने बताया कि इसके साथ ही साथ किसी भी प्रकार का कोई ए ई एफ आई का केस नही हुआ। अच्छी तरीके से सभी का वैक्सीनेशन किया गया।
Kommentare