top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

बीकेटी स्वास्थ्य केंद्र में लगातार कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जा रहा है




केपीपीएन

संवाददाता बृजेंद्र कुमार



बीकेटी स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र के तहत 100 बेनिफिसरी को किया गया वैक्सीनेश

बख्शी का तालाब। लखनऊ। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बख्शी का तालाब पर और साथ ही साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कठवारा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजागढ़ा पर भी कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु जिले स्तर से सेशन प्लान कराया गया था। जिस क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सी का तालाब पर अधीक्षक डॉ जेपी सिंह की अध्यक्षता में 100 बेनिफिसरी को कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया। डॉक्टर जेपी सिंह ने बताया कि इसके साथ ही साथ किसी भी प्रकार का कोई ए ई एफ आई का केस नही हुआ। अच्छी तरीके से सभी का वैक्सीनेशन किया गया।

1 view0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Kommentare


bottom of page