संवाददाता पायल मिश्रा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीकेटी विधानसभा के रायपुर गांव में गांव गांव पाओ पाओ जनसंपर्क शिवपाल यादव के निर्देशानुसार में नबी अहमद जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा लखनऊ के नेतृत्व में किया गया जिसमें रंजीत यादव जिला अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख चिनहट शामिल रहे, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा लखनऊ नबी अहमद ने मीडिया से बताया कि सरकार द्वारा पारित इन तीन काले कानून को सरकार को जल्द से जल्द वापस लेना चाहिए अन्यथा किसानों का प्रदर्शन ऊंचे स्तर तक पुनः किया जाएगा एवं सरकार को इस कानून को वापस लेने के लिए विवश किया जाएगा यह कानून लगातार किसानों का शोषण करने का कार्य कर रहा है एवं देश की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले किसानों पर मौजूदा सरकार द्वारा यह काले कानून थोप कर उनका शोषण करने का कार्य कर रही हैं। एवं उन्होंने प्रसपा (लोहिया) पदयात्रा गांव गांव,पांव पांव के दौरान प्रसपा लोहिया का संकल्प- बने विकल्प, तो पूरे होंगे यह वादे... में बताया कि लोकहित व सामाजिक कल्याण में प्रत्येक परिवार के एक बेटे व एक बेटी के लिए सरकारी नौकरी का योग्यता अनुसार प्रबंध किया जाएगा, गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले युवाओं को शिक्षा व रोजगार में दिए जाने वाला ऋण ब्याज मुक्त होगा और शेष युवाओं को रियायत दर पर कर्ज प्रदान किया जाएगा, तथा सभी संविदा कर्मियों हेतु स्थाई सेवा की जाएगी। शिवपाल सिंह यादव द्वारा संशोधित राजस्व संहिता प्रभावशाली तरीके से लागू कराई जाएगी ताकि राज्य संबंधित मुकदमो में किसान का कीमती समय बर्बाद ना हो, किसानों की क्रय शक्ति बढ़ाई जाएगी और कर्ज माफी से आगे बढ़कर सुनिश्चित किया जाएगा कृष कार में प्रयुक्त बिजली व अन्य तंत्रों को शासकीय छूट दिलाई जाएगी युवा आयोग के गठन के साथ-साथ युवा नीति बनाई जाएगी और युवाओं के लिए अलग से बजट में कोष का प्रबंध कराया जाएगा। उद्योगों को केंद्रीकरण किया जाएगा ताकि औद्योगिक विकास कुछ हाथों और कुछ जगहों तक ही सीमित ना रहे।नए उद्योगों के पहले 5 वर्षों के लिए कर मुक्त किया जाएगा। मुस्लिम समाज में पर्याप्त अशिक्षा गरीबी, बेरोजगारी सहित उनके शैक्षिक सामाजिक व आर्थिक पिछड़ेपन जैसी समस्याओं को अभियान चलाकर दूर किया जाएगा। इत्यादि चीजों पर प्रसपा की सरकार बनने पर कार्य किया जाएगा।
Comments