top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

बैंक एवं ग्राहक एक दूसरे के पूरक:एसबी सिंह


संवाददाता मोहम्मद तोहिद



लखनऊ।आर्यावर्त बैंक शाखा रकाबगंज के नवीन परिसर का उद्घाटन गुरुवार को बैंक के चेयरमैन एसबी सिंह के द्वारा किया गया।इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक राजेन्द प्रसाद,लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक संजीव श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप मे़ सम्मिलित हुए।ग्राहकगण में व्यापर मण्डल के शीर्ष नेता गुरनाम सिंह गुप्ता,युवा व्यापार मण्डल सें अरविंद तिवारी,लखनऊ डिग्री कॉलेज के संस्थापक अहमद रज़ी सहित अन्य गणमान्य ग्राहक मौजूद रहे।इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष एसबी सिंह ने अपने संबोधन भाषण में क़हा कि बैंक और ग्राहक एक दूसरे पर आधारित हैं।परस्पर विश्वास और रिश्ते ही आर्यावर्त बैंक की पूँजी हैं।आर्यावर्त बैंक प्रदेश के 26 जिलो में अपनी 1367 शाखाओं के जरिए समाज के आर्थिक उन्नयन एवम स्वावलंबन के कार्य में लगी हुई हैं।महाप्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद ने नवीन परिसर क़ी आवश्यकता के साथ ग्राहक सुविधा हेतु बैंक क़ी प्रतिबध्दता पर प्रकाश डाला।क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव श्रीवास्तव ऩे क़हा कि य़े बैंक आप ग्राहको का है आपसे ही हम हैं।आपको कोई दिक्कत हो आप प्रबंधक से या मुझसे सम्पर्क करें।शाखा प्रबन्धक अली मुज्तर ऩे शायराना अंदाज में सभा क़ो संबोधित किया।मनोज कक्कड़ वरिष्ट प्रबन्धक ऩे बैंक और ग्राहक के अटूट रिश्ते क़ी व्याख्या क़ी।मंच का संचालन क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी आरऐ शर्मा के द्वारा किया गया।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page